Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में खाकी फिर शर्मसार, दहेज पीड़िता से 10 हजार मांग रही थी महिला दरोगा, गिरफ्तार

यूपी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। इस बार मामला वाराणसी से है। यहां लंका थाने में तैनात महिला दरोगा को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दरोगा अनुभा तिवारी 2019 बैच की दरोगा हैं। पति की जगह मृतक आश्रित कोटे से उन्हें नौकरी मिली थी। इके बाद उनकी पहली तैनाती बनारस में ही थी। उनके खिलाफ पहले कितनी शिकायतें आई हैं, ये भी टीम देख रही है। इसकी रिपोर्ट कमिश्नर वाराणसी को भी भेजी गई है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन के पास शिकायत की गई थी कि दहेज उत्पीड़न के एक मामले में जांच के दौरान दरोगा ने परिवार वालों से 10000 रुपये की डिमांड की थी। इस पर पीड़ितों ने सूचना एंटी करप्शन को दी। एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वाराणसी के लक्सा इलाके में रहने वाले राजीव शर्मा की बेटी श्रेया शर्मा ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का केस दर्ज कराया था। इसकी जांच लंका थाने में तैनात महिला रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज अनुभा तिवारी कर रही थीं। केस में अब तक अनुभा ने वादी और गवाहों के बयान दर्ज किए थे।

आरोप है कि केस की विवेचना पूरी होने के बाद दरोगा ने श्रेया शर्मा से उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 20 हजार रुपये मांगे। श्रेया ने रुपये देने से मना कर दिया। तब अनुभा तिवारी उन्हें धमकाने लगीं।श्रेया का आरोप है कि अनुभा धमकी दे रही थीं कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे केस में फाइनल रिपोर्ट लगा देंगे। इसका मतलब कि ससुराल के लोगों को क्लीन चिट दे दी जाएगी। पिता राजीव शर्मा ने भी दरोगा से मुलाकात की, लेकिन वह जिद पर अड़ी रहीं। फिर 10 हजार रुपए देने की डील फाइनल हो गई।

इस बीच महिला दरोगा के लगातार रिश्वत मांगने से परेशान राजीव शर्मा एंटी करप्शन आफिस पहुंचे और पूरा मामला बताया और दस्तावेज दिखाए। ACO ने निरीक्षक सहवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और रिपोर्टिंग चौकी लंका पर भेज दिया। तय प्लान के अनुसार एंटी करप्शन की टीम ने नोटों पर रंग लगाकर राजीव शर्मा को दिया और बेटी को भी साथ लेकर चौकी पर भेज दिया। राजीव ने महिला दरोगा को नोट दिए। उन्होंने नोट लेकर गिने और जेब में रख लिए। चंद मिनट में बाहर तैनात टीम ने दरोगा अनुभा तिवारी को दबोच लिया। अब आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें