Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वरुण धवन ने ठुकराया श्रद्धा कपूर का बचपन का प्रपोजल, मजेदार बदले की कहानी सुनकर हैरान हुए फैंस!

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए। इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बचपन का एक दिलचस्प वाकया सुनाते हुए बताया कि कैसे श्रद्धा कपूर ने उन्हें प्रपोज किया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह वाकई हैरान करने वाला था।

- Advertisement -

श्रद्धा कपूर ने किया था पहाड़ पर प्रपोज

फिल्म प्रमोशन के लिए शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे वरुण ने बताया कि जब वह सिर्फ 8 साल के थे, तब उनकी दोस्त और मौजूदा को-स्टार श्रद्धा कपूर ने उन्हें प्रपोज किया था। श्रद्धा ने पहाड़ पर जाकर उनसे पूछा, “क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?” लेकिन वरुण ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया। वरुण ने हंसते हुए कहा, “उस उम्र में मुझे लड़कियों में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए मैं कुछ समझ नहीं पाया।”

प्रपोजल ठुकराने पर श्रद्धा ने लिया था बदला

वरुण ने खुलासा किया कि श्रद्धा कपूर ने उनके इस इनकार का बदला लेने की ठानी। उन्होंने बताया, “श्रद्धा के 10वें बर्थडे पर उन्होंने मुझे पार्टी में बुलाया। वहां तीन-चार लड़के थे जो श्रद्धा को पसंद करते थे। श्रद्धा ने उन लड़कों को मुझे सबक सिखाने को कहा, और उन्होंने मुझे थोड़ा पीटा भी। यह सब एक मजाक के तौर पर हुआ, लेकिन यह वाकया आज भी हमारी यादों में ताजा है।”

वरुण और श्रद्धा की दोस्ती का खास रिश्ता

इस मजेदार किस्से के अलावा वरुण ने श्रद्धा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हम बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं। हमारी दोस्ती में हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचने और मस्ती करने का सिलसिला चलता रहता है।”

फिल्म ‘बेबी जॉन’ की कहानी और उम्मीदें

वरुण धवन की नई फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी एक बहादुर पुलिस अधिकारी डीसीपी सत्या वर्मा (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक राजनेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है। फिल्म में वरुण के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल कहानी दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।

Also Read: Kiara Advani Latest Update: कियारा आडवाणी बनने वाली हैं मां? क्रिसमस पोस्ट के बाद प्रेग्नेंसी रूमर्स ने पकड़ा जोर!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें