Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अपनी सरकार पर फिर बरसे वरुण गांधी, ’10 डिफॉल्टर उद्योगपतियों को 2,70,000 करोड़ का कर्ज, आम आदमी काट रहा चक्कर’

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश में अधिकांश लोन का हिस्सा बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है। उन्होंने दो टूक कहा कि 140 करोड़ देशवासियों पर 10 उद्योगपति भारी हैं। वरुण ने कहा कि 10 डिफॉल्टर उद्योगपतियों को 2,70,000 करोड़ का कर्ज दिया गया है जबकि आम आदमी बैंकों के चक्कर काट रहा है।

- Advertisement -

 

वरुण गांधी ने संविदा कर्मचारियों के मुद्दे पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। वरुण गांधी ने कहा, हर गांव में संविदा कर्मचारी हैं। चाहे वे आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा मित्र हों या ग्राम प्रहरी। सबकी आर्थिक स्थिति खराब है। सब अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। अपने मानदेय और स्थायीकरण को लेकर चिंताग्रस्त हैं। उनकी जिमेदारी कौन लेगा। उनको और उनके परिवारों को भी सम्मान और खुशहाली से जीने का हक है।

 

देश का किसान कर्ज में डूबा है

छुट्टा पशुओं की समस्या पर सांसद ने कहा कि ये पशु खेत ही नहीं, देश का भविष्य खा रहे हैं। किसान बहुत परेशान हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। देश का अधिकतर किसान कर्ज में डूबा हुआ है ऊपर से यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आम इंसान का इस देश पर सबसे ज्यादा अधिकार है क्योंकि हमारे देश को खिलाने का काम किसान करता है।

 

बड़े-बड़े डिफाल्टर सम्मान से रह रहे हैं, आम इंसान दिक्कत में

उन्‍होंने तंज किया कि देश के बड़े-बड़े डिफाल्टर सम्मान से रह रहे हैं, लेकिन आम इंसान को कर्ज अदा करने में जरा भी देर हो जाती है तो उसको बेइज्जत किया जाता है और कुर्की तक कर दी जाती है. सांसद ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से किसी की बुराई या आलोचना नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसी व्यवस्था को लेकर वह बहुत चिंतित हैं. वरुण ने कहा जो लोग धर्म और राजनीति की बात करते हैं उन्हें भगवान श्रीराम से सीखना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अलग-अलग मुद्दों को लेकर सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी की सरकार को आईना दिखाते रहते हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें