Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

100 साल में पहली बार हुआ ऐसा, देश की 40 फीसदी संपत्ति और 22 फीसदी आय सिर्फ 1 फीसदी अमीरों के पास

आज देश में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई पिछले 100 साल में सबसे ज्यादा हो गई है। एक तरफ जहां भारत के दोबारा विश्व गुरु बनने का विज्ञापन परोसा जा रहा है और दुनियाभर में भारत के तेजी से विकास की रफ्तार से कसीदे गढ़कर एक बार फिर चुनावों के जरिए सत्ता को साधने की कोशिश की जा रही है, उस समय में विश्व असमानता रिपोर्ट के जो आंकड़े आए हैं, वे इन खोखले दावों की हकीकत बयान कर रहे हैं। अपना देश किस तरह से बारूद के ढेर पर खड़ा है, उसका अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि देश में 100 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की 40 फीसदी संपत्ति और22 फीसदी आय सिर्फ 1 फीसदी अमीरों के पास है। वाह रे भारत, ऐसे हम बनेंगे विश्वगुरु, ऐसे हम दुनिया को देंगे टक्कर। अभी आपको हम पूरा रिपोर्ट बताने जा रहे हैं। गंभीरता से इस वीडियो को देखिएगा।

- Advertisement -

वर्ल्ड इनइक्वालिटी लैब यानी विश्व असमानता रिपोर्ट के हिसाब से 2022-23 में देश की सबसे अमीर 1 फीसदी आबादी की आय में हिस्सेदारी बढ़कर अब 22.6 फीसदी हो गई है। यही नहीं संपत्ति में इनकी कुल हिस्सेदारी अब 40.1 फीसदी हो गई है और ये 100 साल में पहली बार हुआ है।  अपने देश में एक फीसदी अमीरों के पास आय संपत्ती की ये जो हिस्सेदारी है वो दुनिया के सभी प्रमुख देशों से अधिक है। 1980 के देशक की शुरुआत में असमानता का स्तर कम था। 2000 के बाद इसमें तेजी आई है। 2014 के बाद तो इसमें काफी तेजी आई है और 2015 से 2023 तक टॉप 1 फीसदी अमीरों में संपत्ति का जमावड़ा सबसे अधिक हो गया। 1960 से 2022 तक देश में औसत आय रियल टर्म में 2.6 फीसदी से बढ़ी लेकिन 1990 से 2022 के बीच ये आय 3.61 फीसदी से बढ़ी है। रिपोर्ट में यह सुझाया गया है कि आय और संपत्ति पर टैक्स ढांचे को दुरुस्त किया जाए। कहा गया कि 2022-23 में 167 अमीर परिवारों की नेट संपत्ति पर 2 फीसदी सुपर टैक्स लगाया जाता तो राष्ट्रीय आया का 0.5 फीसदी राजस्व के रूप में मिला होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब आप सोच सकते हैं कि इस समय भारत की जो छवि दिखाई जा रही है और आंकड़ों में जो छवि है उसमें कितना गैप है। अमीर और ज्यादा अमीर होता जा रहा है और गरीब उसी स्थिति में है। जब ये खाई बढ़ती जाएगी तो फिर आप एक बेहतर देश के रूप में खुद को विश्व पटल पर कैसे रखेंगे। आप सबको भी सोचना है। कमेंट में बताइए इस रिपोर्ट पर आपकी क्या राय है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें