Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Viacom-18 ने ख़रीदा वोमेन आईपीएल का मीडिया राइट्स !

वीमेन आईपीएल मीडिया राइट्स (Women’s IPL Media Rights) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वॉयकॉम 18 ने भारत में होने वाले पहले महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स का अधिकार हासिल कर लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कंपनी को 951 करोड़ रुपए देगी।

- Advertisement -

5 सीजन के लिए BCCI को मिलेंगे 951 करोड़ रुपए

ज्ञात हो कि, रिलायंस से जुड़ी ब्रॉडकास्ट कंपनी वायकॉम 18 ने वीमेंस IPL के पहले 5 साल के मीडिया राइट्स खरीद लिये हैं। वीमेंस IPL के एक मैच के राइट्स की कीमत 7.09 करोड़ रुपए होगी।

BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर वायकॉम 18 को बधाई भी दी है। नीलामी में डिज्नी स्टार, सोनी नेटवर्क और जी जैसी कंपनियां भी शामिल थीं, लेकिन सबसे बड़ी बोली लगाकर वायकॉम 18 ने राइट्स खरीद लिए हैं।

आठ कंपनियों ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट्स खरीदे थे, हालांकि इस मामले में बोली सिर्फ दो कंपनियों ने लगाई है। नीलामी में भाग ले रही कंपनियों को एक दूसरे के प्राइस और बिडिंग अमाउंट के बारे में नहीं पता था।

मुख्य बिंदु

  • विमेंस IPL में पांच टीमें हिस्सा लेंगी।
  • टीमों के नाम और शहर का खुलासा 25 जनवरी को होगा।
  • फरवरी में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा।
  • बोर्ड ने इसके लिए 10 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है।
  • वहीं, आईपीएल की 10 में से आठ फ्रेंचाइजी ने टीम खरीदने में रुचि दिखाई है।
  • चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस सहित कई फ्रेंचाइजी बोली लगाने को तैयार हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें