Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

देश मना रहा 51वां ‘विजय दिवस’, पीएम मोदी समेत इन राजनेताओं ने यूं दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत 16 दिसंबर के दिन को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाता है। देशभर में आज 51वां विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनेताओं ने शहीदों को नमन किया।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा “विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आर्मी हाउस में ‘ऐट होम’ स्वागत समारोह में शामिल हुआ। भारत अपने सशस्त्र बलों की वीरता को कभी नहीं भूलेगा जिसके कारण 1971 के युद्ध में जीत हासिल हुई थी।“

 

‘सेना के बहादुर वीरों के साहस को नमन’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, “आज ही के दिन वर्ष 1971 में भारतीय सेना ने अपनी अद्भुत वीरता व पराक्रम से मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए इतिहास के पन्नों में अपनी एक और शौर्यगाथा को अंकित किया। सेना के बहादुर वीरों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं और देशवासियों को ‘विजय दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं।“

 

राजनाथ सिंह ने इस तरह किया याद
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ माल्यार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आज विजय दिवस पर देश सशस्त्र सेनाओं के साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करता है। 1971 का युद्ध अमानवीयता पर मानवता, दुराचार पर सदाचार और अन्याय पर न्याय की विजय था। भारत को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।“

 

 

दरअसल, साल 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान के छेड़े युद्ध पर भारतीय सेना ने विजय हासिल की थी। पाकिस्तान के करीब 93 हजरा जवानों ने भारत के सामने सरेंडर किया था। 51 साल पहले आज ही के दिन दुनिया के नक्शे पर एक नए देश का उदय हुआ था। जिसे आज पूरी दुनिया बांग्लादेश के नाम से जानती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें