Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरियाणा चुनाव: विनेश फोगाट उतरेंगी मैदान में, साक्षी मलिक भी लड़ सकती हैं चुनाव

पेरिस ओलंपिक में भले ही विनेश फोगाट मेडल नहीं ला पाईं लेकिन यह महिला पहलवान अब राजनीति के अखाड़े में गोल्ड मेडल लाने के लिए तैयार हैं। जी हां, हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिए विनेश फोगाट अपनी सियासी पारी शुरू करेंगी। इसका मतलब ये है कि विनेश इस बार विधायकी का चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसके अलावा हरियाणा से 6 और खिलाड़ी हैं जो खेल से सीधे अब सियासत के मैदान में उतरने को तैयार हैं। इसमें साक्षी मलिक का भी नाम है। इसके अलावा ओलंपियन बजरंग पूनिया, योगेशवर दत्त, बॉक्सर विजेंदर सिंह और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा भी चुनाव लड़ सकते हैं।

- Advertisement -

ये चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि विनेश का स्वागत करने के लिए हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। हालांकि विनेश ने पहले कहा था कि पॉलिटिक्स जॉइन नहीं करेंगी, लेकिन अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वह किसी पार्टी का दामन थाम सकती हैं। कुछ राजनीतिक दलों ने उन्हें मनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश फोगाट अपनी चचेरी बहन और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं। बबीता फोगाट बीजेपी नेता हैं। उनके चरखी दादरी से चुनाव लड़ने की संभावना है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस विनेश को उनके सामने उतारकर मुकाबला रोचक बना सकती है। बता दें कि बबीता फोगाट ने 2014 और 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल जीतने के बाद राजनीति में एंट्री ली थी। बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी से टिकट दिया था। हालांकि उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें