Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Happy Birthday Virat Kohli : विराट कोहली के वो 5 धांसू रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना किसी के लिए संभव नहीं

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। यह विराट कोहली का 36वां जन्मदिन है। विराट कोहली ने अब तक के अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए संभव नहीं है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके विराट कोहली इस समय दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। चलिए आपको उनके ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जिनका टूटना नामुमकिन दिखता है।

- Advertisement -

 

सबसे अधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे में सबसे अधिक शतक मारने का जो रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उसे तोड़ना असंभव सा दिखता है। वनडे में विराट ने 50 शतक मारे हैं। अभी उनका सफर जारी है यानी वो वनडे में अभी और शतक लगा सकते हैं। इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक लगाए थे। सचिन का रिकॉर्ड विराट ने तोड़ दिया है। फिलहाल जो सक्रिय बैट्समैन हैं उनमें रोहित शर्मा विराट के पीछे हैं जिनके पास 31 शतक हैं. इसे देखते हुए तो यही लगता है कि फिलहाल यह रिकॉर्ड टूटने वाला नहीं है।

 

एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड

2023 का वनडे वर्ल्ड कप भले ही भारत ने जीता ना हो लेकिन इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया था। विराट ने इस वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 765 रन बनाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 673 रन बनाए थे। ऐसे में यह रिकॉर्ड भी ऐसा है जिसका टूटना मुश्किल ही दिखता है।

 

एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ विराट कोहली आईपीएल के भी दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। उनके नाम आईपीएल में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हैं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम दर्ज है।  2016 में उन्होंने 973 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज आज तक नहीं पहुंच पाया है।

 

रन चेज करते हुए सबसे अधिक शतक

विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है। उन्हें चेज करना बहुत पसंद है। अपने करियर में विराट कोहली ने चेज करते हुए जितने शतक मारे हैं, उतने शतक तो कई दिग्गज बैट्समैन अपने पूरे करियर में नहीं लगा पाए हैं। जी हां, चेज करते हुए विराट के नाम 27 शतक हैं. उनके बाद सचिन का नंबर आता है जिनके कुल 17 शतक चेज करते हुए हैं। ऐसे में लगता है कि यह रिकॉर्ड भी टूट नहीं पाएगा।

 

सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड

इस दिग्गज बैट्समैन के नाम एक और महारिकॉर्ड है। सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैं विराट कोहली। जी हां, अभी तक विराट कोहली वनडे, टी 20 और टेस्ट मिलाकर 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैं। यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना मुश्किल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें