Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL 2023 ; लगातार दो शतक पूरा कर, विराट कोहली ने आलोचकों दिया करारा जवाब

IPL MATCH 2023; विराट कोहली ने रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 में अपना लगातार दूसरा शतक बनाया। आरसीबी की टीम भले ही हार गई, लेकिन विराट ने अपने फैंस का दिल अपना शतक पूरा कर दिल जीत लिया ! कोहली ने कहा कि कई लोगों का मानना है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन खराब हो रहा है, जोकि गलत है।

- Advertisement -

 

विराट ने कहा-, मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं गैप्स में हिट करने के लिए देखता हूं.आपको स्थितियों को समझना होगा। मैं इस समय अपने खेल के साथ वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं। और मुझे बहुत ख़ुशी भी हो रही है ! मैंने हमेशा प्रयास किया है की अपनी टीम की जीत हो , लेकिन परिस्थिति हमेशा एक जैसी नहीं होती है !

 

 

आपको बता दें की विराट ने इस साल लगातार दो शतक तो लगाए ही हैं, साथ ही छह अर्धशतक भी लगाए । वे इस साल सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में इस समय नंबर तीन की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए हुए हैं।

 

 

उनके नाम 14 मैचों में 639 रन हैं। उनका औसत 53.25 का है और स्‍ट्राइक रेट 139.82 का है। इससे समझा जा सकता है कि वे इस बार के आईपीएल में अब तक कैसी बल्‍लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उनका सफर खत्‍म हो गया है और ट्रॉफी का सपना भी अब एक साल के लिए टल गया है। अब साल टीम इंडिया को ज्‍यादा टी20 मैच नहीं खेलने हैं।

 

अगले साल ही यानी 2024 में टी20 विश्‍व कप खेला जाना है। देखना होगा कि क्‍या बीसीसीआई और टीम इंडिया की सेलेक्‍शन कमेटी, उन्‍हें उसमें जगह देती है या फिर नहीं। हालांकि कोहली का फार्म जिस तरह का चल रहा है, उससे उन्‍हें बाहर कर पाना आसान नहीं होगा।

 

टीम की ओर विराट कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि कोहली की नाबाद शतकीय पारी पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें