Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अबु धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में महिला ने उतारे कपड़े, क्रू मेंबर से धक्का-मुक्की, गिरफ्तार

अब विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट (यूके-256) में बदसलूकी का मामला सामने आया है। अबु धाबी से मुंबई आ रही इस फ्लाइट में उस समय हंगामा मच गया, जब इटली की रहने वाली एक महिला ने फ्लाइट में अपने कपड़े उतार फेंके और इधर-उधर घूमने लगी। क्रू मेंबर्स ने जब महिला को रोकने की कोशिश की तो वह बदसलूकी करने लगी और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गई। हालांकि बाद में मुंबई में क्रू मेंबर की शिकायत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -

 

आरोपी महिला की पहचान पाओला पेरुशियो के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि फ्लाइट में वह नशे में थी। आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बाद में महिला को जमानत दे दी गई है।

बिजनेस क्लास में बैठने से रोकने पर हुई गुस्सा

इटली की रहने वाली यह महिला फ्लाइट के दौरान बिजनेस क्लास में जाकर बैठ गई, जबकि उसके पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था। क्रू मेंबर ने कहा कि आप बिजनेस क्लास में नहीं बैठ सकती तो उसने उन्हें मुक्का मारा और थूक भी दिया। इसके बाद आक्रोशित महिला ने कपड़े उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें