Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Wakf Amendment Bill: ममता बनर्जी का BJP पर हमला, वक्फ संशोधन विधेयक को बताया देश को बांटने का कदम

Wakf Amendment Bill: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस विधेयक को देश में विभाजन फैलाने के उद्देश्य से पेश किया है। ममता ने यह भी दावा किया कि यदि उनकी सरकार आती है, तो वे इस विधेयक को निष्प्रभावी बनाने के लिए नया संशोधन लाएंगे।

- Advertisement -

लोकसभा में गुरुवार को इस विधेयक को 288 मतों के साथ पास कर दिया गया, जबकि इसके विरोध में 232 वोट पड़े। सत्ताधारी दल इसे अल्पसंख्यकों के हित में मानते हुए इसकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल इसे मुस्लिम विरोधी और विभाजनकारी बताकर आलोचना कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने बुधवार को भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी का असल उद्देश्य “फूट डालो और राज करो” की नीति पर काम करना है। उन्होंने कहा, “बीजेपी का एक ही एजेंडा है – देश को बांटना। वे केवल अपने राजनैतिक फायदे के लिए समाज में भेदभाव और नफरत फैलाते हैं।”

वहीं, सत्ताधारी एनडीए के नेताओं ने इस विधेयक को अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी।

यह बिल संसद के दोनों सदनों में काफी विवादों के बीच पेश हुआ, और इसके पास होने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसके असर पर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना यह है कि ममता बनर्जी की टिप्पणी और उनके द्वारा किए गए वादे पर भविष्य में कितनी प्रतिक्रिया मिलती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें