Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Weather of UP: प्रदेश में घने कोहरे की वापसी, 20 जिलों में अलर्ट, तापमान में गिरावट के आसार

Weather of UP: उत्तर प्रदेश में बुधवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर तराई इलाकों और पश्चिमी यूपी में कोहरे का असर अधिक रहेगा। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिनभर पछुआ हवाएं चलीं, जिससे धूप तो खिली रही, लेकिन शाम के समय हवा में ठंडक का असर बढ़ गया।

- Advertisement -

तापमान में आएगी गिरावट

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से धीरे-धीरे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन के तापमान में हल्की गिरावट होगी। अगले कुछ दिनों में रात के पारे में भी 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

मंगलवार का तापमान

– अधिकतम तापमान: उरई में 30 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 29.2 डिग्री, और प्रयागराज में 29 डिग्री दर्ज किया गया।
– न्यूनतम तापमान: बुलंदशहर में 10 डिग्री, मुरादाबाद में 10.4 डिग्री, और नजीबाबाद में 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

किन जिलों में है कोहरे का अलर्ट?

मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा और लखीमपुर खीरी में घने कोहरे की चेतावनी दी है। इसके अलावा गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी घने कोहरे का असर रहेगा।

सावधानी की अपील

घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ठंड से बचने के लिए आवश्यक तैयारी करने और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें