Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मॉनसून अपडेट: राजस्थान समेत पांच राज्यों में बारिश और बाढ़ का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई राज्यों में बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुजरात के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश और आकस्मिक बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

मोरबी में नदी के बाढ़ वाले रास्ते को पार करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई, जिसमें 10 लोगों को बचा लिया गया है, पर अभी सात लोग लापता हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से नाले में अचानक आई बाढ़ में महिला और उसके दो बच्चे बह गए।

गुजरात में बाढ़ से कई जिलों की बड़ी आबादी प्रभावित है। राज्य में वर्षा जनित हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है। मोरबी जिले में 17 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रविवार रात पानी के तेज बहाव में बह गई। लापता सात लोगों की तलाश में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं। नवसारी के खेरगाम तालुका में 24 घंटे में सर्वाधिक 356 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जलस्तर बढ़ने से सरदार सरोवर बांध के 30 में से 23 गेट खोलने पड़े हैं। 3.95 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया है। बाढ़ के खतरे के मद्देनजर भरूच के निचले इलाकों से 280 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। राज्य में अब तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें