Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शीतलहर के साथ अब घने कोहरे से लड़ाई, विमान-ट्रेनें सब प्रभावित, जानिए कब से साफ होगा मौसम

अभी तक सिर्फ गिरते पारे से लोग परेशान थे लेकिन अब घने कोहरे ने मुसीबत और बढ़ा दी है। शीतलहर के साथ-साथ अब घने कोहरे का प्रकोप लोगों को परेशान कर रहा है। विमान से लेकर ट्रेन तक हर जगह दिक्कत बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण कई विमानें और ट्रेनें प्रभावित हैं। कुछ विमानों को कैंसिल करना पड़ा है। कुछ के समय में बदलाव किया गया है। वहीं कई ट्रेनें रद्द हुई हैं तो कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुल मिलाकर लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

- Advertisement -

 

कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे से दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। यूपी सहित कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस समय न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। यूपी में भी न्यूनतम तापमान में बेहद कमी दर्ज की गई है। इस कारण से ठिठुरन बढ़ी है।

 

मौसम विभाग ने बताया कि अभी 8 जनवरी तक देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की आशंका है। 9 जनवरी के आसपास बारिश हो सकती है। उसके बाद घने कोहरे से निजात मिल सकता है। हालांकि बारिश होने के कारण तापमान गिरेगा और गलन बढ़ेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें