Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कंगना रनौत की इमरजेंसी पर हाई कोर्ट में सेंसर बोर्ड ने क्या कहा?

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी थिएटर में आने से पहले ही विवादों में फंस गई है। अभी तक फिल्म को सेंसर से पास नहीं कराया जा सका है। इस बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने आज यानी गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में इस फिल्म के बारे में अपनी राय रखी। सेंसर बोर्ड ने साफ कहा कि कंगना की इस फिल्म को कुछ कट्स के साथ वो मंजूरी दे सकते हैं।

- Advertisement -

कंगना ने लगाया था सेंसर बोर्ड पर ये आरोप

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के कारण अभी तक दर्शकों को इसका इंतजार है। इसकी रिलीज अटक गई है। इसे लेकर खुद कंगना भी नाराज बताई जा रही हैं। कंगना रनौत ने तो यहां तक आरोप लगाया था कि जानबूझकर सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है और इस कारण फिल्म आने में देरी हो रही है।

कंगना ही हैं फिल्म की डायरेक्टर-प्रोड्यूसर

बता दें कि यह फिल्म देश में लगे इमरजेंसी पर बनी है। देश में आपातकाल लागू होने के बाद कैसे हालात बने थे, उसी को फिल्म में दर्शाया गया है। कंगना रनौत ने इसमें तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। वे खुद इस फिल्म की डायरेक्टर और सहायक निर्माता भी हैं। फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, ऐक्टर होने के कारण यह फिल्म कंगना के दिल के बेहद करीब है। वो जल्द से जल्द इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाना चाहती हैंं लेकिन सेंसर से इसे अभी तक अनुमति नहीं मिल पाई है।

हरियाणा चुनाव की वजह से रोका जा रहा फिल्म?

दरअसल, इस फिल्म पर सिख संगठनों ने सवाल उठाए हैं। कुछ सिख संगठनों की फिल्म पर आपत्ति है जिसमें शिरोमणि अकाली दल भी शामिल है। इनका आरोप है कि इस फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है। संगठनों ने गलत तथ्य पेश करने का भी आरोप लगाया है। इस बीच इस फिल्म के निर्माण से जुड़ी कंपनी जी एंटरटेनमेंट ने भी आरोप लगाया है कि राजनीतिक कारणों और हरियाणा चुनाव की वजह से फिल्म को जानबूझकर रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर के बाद अब बागपत में थूककर रोटियां सेंकते वीडियो वायरल, आरोपी शहजाद गिरफ्तार

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें