Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नया फीचर लेकर आया WhatsApp , अब आपकी आवाज का भी चलेगा जादू

वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया और शानदार फीचर लेकर आया है। अब हाथों से हुनर दिखाने की जगह आप आवाज का जादू भी चला सकते हैं। जी हां. इस नई फीचर का नाम है ग्रुप वॉइस कॉल। इस फीचर के आ जाने के बाद अब उंगलियों को दर्द देने की जरूरत नहीं है। यानी अब टाइपिंग की भी जरूरत नहीं है। तो क्या है इसमें खास चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

- Advertisement -

 

दरअसल, यह एक पर्सनल चैटिंग एक्सपीरिएंस का एहसास कराएगा, जहां लोग आपकी आवाज में आपके चैट को एक्सेस कर पाएंगे। यह फीचर्स खासकर उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा, जिन्हें सुनने और दिखने में दिक्कत होती है। बता दें कि वॉइस चैटिंग की सुविधा पहले से मौजूद है। लेकिन ग्रुप वॉइस चैटिंग फीचर इससे अलग होगा।

 

मेटा ओन्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ग्रुप कन्वर्सेशन के लिए एक नया वॉइस चैट फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

 

सबसे बड़ी बात यह फीचर वॉइस चैट से अलग होगा। यह ट्विटर स्पेस की तरह होगा, जहां कोई भी यूजर ग्रुप वॉइस कॉलिंग में शामिल हो सकेगा। हालांकि ट्विटर स्पेस में कोई भी आपको ज्वॉइन कर सकता था। लेकिन यह एक प्राइवेट चैट प्लेटफॉर्म होगा, जहां एक ग्रुप के सीमित लोग इस वॉइस चैट का हिस्सा बन पाएंगे।

 

वॉइस ग्रुप कॉल को कोई भी वॉट्सऐप ग्रुप यूजर्स क्रिएट कर पाएगा। वही वॉट्सऐप यूजर्स को कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। वही यूजर्स खुद भी वॉट्सऐप ग्रुप कॉल में खुद कनेक्ट हो पाएंगे। वही अगर चैट में मजा नहीं आता है, तो उसे लीव करने का भी ऑप्शन होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें