Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

WhatsApp का लेटेस्ट फीचर, अब जिससे चाहें छिपा लीजिए DP, कैसे करना है चलिए जानते हैं

WhatsApp की तरफ से एक शानदार और लेटेस्ट फीचर अब सबके सामने है। अक्सर मन में रहता था कि यार मैं डीपी लगाऊंगी भी लेकिन कुछ खास लोग ही उसे देखें। कई बार लोग संकोचवश भी डीपी नहीं लगा पाते कि भलां देखेंगे तो क्या सोचेंगे? तो भईया आपकी इस तरह की सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए व्हॉट्सऐप एक शानदार फीचर लाया है। अब आप चाहें जिसे उसे डीपी दिखाइए और जिसे नहीं चाहते, उसे मत दिखाइए। कैसे होगा ये वीडियो में बताएंगे तो अंत तक जरूर वीडियो देखिएगा।

- Advertisement -

तो चलिए वीडियो शुरू करते हैं। हर स्टेप बेहद सावधानी से पूरा करें। मैं बताते चलता हूं। सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें। अब सबसे पहले सेटिंग्स में जाइए। नहीं समझे अरे भाई के ऊपर दाहिने कोने में तीन डॉट्स पर टैप करिए और सेटिंग्स विकल्प चुन लीजिए सिंपल। अब चलिए आगे बढ़ते हैं।

अब आपको अकाउंट सेटिंग्स में जाना है। यानी सेटिंग्स में जाने के बाद, ‘Account’ विकल्प पर टैप करना है। अब आपको Account’ विकल्प में ‘Privacy’ पर टैप करना है। यहां तक कर लिए तो आगे बस थोड़ी सी और सावधानी बरतनी है। अब यहां पर प्राइवेसी सेटिंग्स में, ‘Profile Photo’ विकल्प पर टैप करिए। अब यहां पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे: ‘Everyone’, ‘My Contacts’, और ‘My Contacts Except…’। इसमें आपको तीसरा विकल्प, ‘My Contacts Except…’ चुनना है। कुछ लोग यहीं गलती कर देते हैं। यहां गलती किए तो गच्चा खा जाएंगे। अब आगे का कदम और सावधानीपूर्वक रखिए।

अब आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिनसे आप अपनी डीपी छुपाना चाहते हैं। उन सभी संपर्कों पर टिक करें और ऊपर दाहिने कोने में टिक मार्क पर टैप करें। इसके बाद कॉन्टैक्ट्स का चयन करने के बाद, आपकी सेटिंग्स अपने आप सेव हो जाएंगी और सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट आपकी डीपी नहीं देख पाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें