Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ट्रेन पकड़ने में लेट हुए मंत्री जी, तो फार्च्यूनर प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी !

यूपी के पशुधन मंत्री ट्रेन पकड़ने में लेट हुए, तो कार को प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दिया। योगी सरकार में धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री हैं। बुधवार को उनकी गाडी हॉर्न बजाते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक दाखिल हो गई। जहां से मंत्री सीधे एस्केलेटर चढ़ गए। अचानक मंत्री की कार के प्लेटफार्म के अंदर घुसने से हड़कंप मच गया।

- Advertisement -

मंत्री जी के कपडे न भीग जाएं, जूते गंदे न हो जाएं।

दरअसल, यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को लखनऊ से बरेली जाना था। हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल जो चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है। मंत्री धर्मपाल सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे। जिस समय मंत्री चारबाग स्टेशन पहुंचे उस समय तेज बारिश हो रही थी। ऐसे में मंत्री जी अपने रसूख का फायदा उठाते हुए, सीधे गाडी स्टेशन के अंदर ही घुसा दी। मंत्री जी के कपडे न भीग जाएं, जूते गंदे न हो जाएं। इसके लिए उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर सीधे ऊपर चढाने का हुक्म दे दिया।

प्लेटफार्म पर गाड़ी आती देख कर वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। मंत्री की गाडी आते देख, लोग अपना सामान उठा कर यहां-वहां भागने लगे। मंत्री जी के रुतबे के आगे जिन पुलिस कर्मियों को उन्हें रोकना था, वो खुद रास्ता साफ कराते नजर आये। मंत्री की कार को रेलवे न्यायालय के सामने बने दिव्यांक के रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे एस्कलेटर तक ले जाया गया। जिसके बाद मंत्री एस्कलेटर पर सवार होकर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए निकल गए। इस पूरी घटना का कुछ यात्रियों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया।बता दें कि जिस रैंप से मंत्री की कार गयी, नियमानुसार उससे केवल दिव्यांग या पैदल यात्री इस्तेमाल कर सकते हैं।

अखिलेश यादव ने कसा तंज। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में तंजभरे अंदाज में ट्वीट किया। उन्होंने X (पूर्व में ट्वीटर) पर ये खबर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”अच्छा हुआ ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे।”
जीआरपी इंस्पेक्टर के अनुसार मंत्री ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे थे। ऐसे में ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। जिस कारण कार को एस्केलेटर तक जाने की अनुमति दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें