Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्यों सुलग रहा बंगाल का संदेशखाली? जहां आरोप है कि सुंदर लड़कियों को उठा ले जाते हैं नेता, फिर होती है दरिंदगी

क्यों सुलग रहा बंगाल का संदेशखाली, जहां कथित तौर पर सुंदर लड़कियों को घर से उठा ले जाते हैं नेता। रातभर करते हैं दरिंदगी और सुबह लड़कियों को उनके घरों के बाहर फेंककर हो जाते हैं फरार। कौन है ममता बनर्जी की पार्टी का नेता शाहजहां शेख जिस पर इस तरह की दरिंदगी के लगे हैं आरोप। क्या कर रही है ममता सरकार? कैसे पूरे गांव में ये नेता आतंक मचा रहे हैं? चलिए विस्तार से इन सबके बारे में जानते हैं।

- Advertisement -

पहले जान लीजिए कि आखिर संदेशखाली है कहां? बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित संदेशखाली उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उपखंड में आता है. यह बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ लाका है. यहां अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के लोग सबसे अधिक रहते हैं. पिछले महीने जब टीएमसी नेता शाहजहां शेखे के घर पर ईडी की टीम ने रेड की थी तो ईडी टीम पर ही हमला करा दिया गया था और तबसे यह इलाका सुर्खियों में है।

लेकिन अब जो सच्चाई यहां से सामने आ रही है, उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। जो आरोप यहां की महिलाओं ने लगाए हैं, उसे सुनकर पूरा देश दहल उठा है। यहां की महिलाएं पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के अत्याचार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर अत्याचार करने, यौन उत्पीड़न करने और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

एक महिला ने बताया कि टीएमसी के लोगगांव में घर-घर जाकर चेक करते हैं और इस दौरान अगर घर में कोई सुंदर महिला या लड़की दिखती है तो टीएमसी नेता शाहजहां शेख.अगले दिन यौन उत्पीड़न करने के बाद उसे उसके घर या घर के सामने छोड़ जाते थे मामला सामने आया तो राज्यपाल ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया और खुद संदेशखाली पहुंच गए .इसके बाद बीजेपी ने मामले पर बंगाल सरकार को घेरते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. 13 फरवरी को पार्टी के  इसे लेकर बशीरहाट में एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। . राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों ने भी इलाके का दौरा किया और पीड़ितों से बात की. उधर, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा पर “माहौल खराब करने” का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है।

अब जानिए कि आखिर शाहजहां शेख है कौन, संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख है जो 5 जनवरी से फरार है.पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में जब 5 जनवरी को ईडी की टीम जब शाहजहां शेख के आवास पर गई तो टीम पर ही हमला बोल दिया गया। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन, मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी भी फरार है.शाहजहां को पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का करीबी माना जाता है.

फिलहाल मामले की जांच जारी है। उधर, बीजेपी लगातार इस मामले में ममता सरकार पर हमलावर है। बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम जब संदेशखाली जा रही थी तो उसे बंगाल पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए रोक दिया गया है। . BJP नेताओं का आरोप है कि संदेशखाली में.बड़े पैमाने पर अत्याचार हुआ है, पुलिस ने उन्हें रोककर ये साबित कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने दावाा किया है कि वे राज्यपाल से मिलकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें