Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बहराइच कांड के मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए ‘जिंदा पत्रकार’ को ‘मार डाला’

यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद से अभी भी माहौल पटरी पर नहीं लौटा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बहराइच के मृतक रामगोपाल मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए एक जिंदा पत्रकार को मार डाला। जी हां, इस जिंदा पत्रकार की तस्वीरें लगाकर उसे फूल माला पहनाकर उसे श्रद्धांजलि दी जा रही है। एनबीटी में काम करने वाले इस जिंदा पत्रकार ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस पत्रकार का नाम राघवेंद्र शुक्ला है।

- Advertisement -

 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया एक्स पर द हिंदू सेना नाम से एक हैंडल है। इसने रागोपाल मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए नवभारत टाइम्स यानी एनबीटी के पत्रकार राघवेंद्र शुक्ला की तस्वीर शेयर कर दी है। इस कई लोगों ने शेयर किया है। फेसबुक पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर किया है। दरअसल, तस्वीर के साथ एक जोश भरने वाली कविता भी लिखी गई है और इसी कारण इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर कर रहे हैं।

 

इस पोस्ट में जो कविता लिखी है, उसमें लिखा है-

देवी मां पर पत्थर बरसे ये वो सहन न कर पाया

उसने देखा उस छत पर जिहादी झंडा था फहराया

दौड़ गया रगों में उसकी मंगल पांडे का वो साया

झंडे का रंग बदलने को तड़प उठी उसकी काया

बिजली की गति से वीर मिश्र चढ़ा जिहादी की छत पर

हटाया आतंकी कपड़ा लहराया भगवा उस छत पर पर

घेर लिया एक अकेले को नामर्दों के झुंडों ने

चौबीस गोलियां सीने में दागी इन इस्लामी गुंडों ने

अमर हो गया एक और धर्म की रक्षा करते करते

जोश जगाया सोये हिंदू में दीवाने ने मरते मरते

वीर हकीकत बंदा बैरागी सम प्रणाम निवेदित करता हूं

रामगोपाल तेरी कुर्बानी अपनी कलम से लिखता हूं..

 

पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के बेटे को भी मारने वाले थे हमलावर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें