Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक किराना दुकानदार का बेटा आखिर कैसे बन बैठा हिजबुल्ला का प्रमुख, पूरी कुंडली देखिए

इजराइल ने ऐलान कर दिया है कि उसने हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को मौत के घाट उतार दिया है। इजराइली सेना ने इसकी बकायदा पुष्टि भी कर दी है। ऐसे में अब सभी लोग हसन नसरल्ला के बारे में जानना चाहते हैं। जाहिर है कि आपके मन में भी सवाल आ रहे होंगे कि आखिर ये है कौन और कैसे बन गया था हिजबुल्ला प्रमुख? तो इस आर्टिकल में आपके  सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

- Advertisement -

हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला करीब 30 साल से लेबनानी सशस्त्र समूह (हिजबुल्ला) का प्रमुख था। अपने नेतृत्व में उसने हिजबुल्ला को दक्षिण एशिया के सबसे शक्तिशाली अर्धसैनिक समूहों में शामिल कर दिया था। यह उसकी सोच का ही परिणाम था कि यह संगठन अपनी धाक धीरे-धीरे पूरी दुनिया पर जमाने लगा था। लेकिन आज उसे मौत के घाट उतारकर इजराइली सेना ने कहा, अब नसरल्ला पूरी दुनिया को नहीं डरा पाएगा।

नसरल्ला का जन्म 1960 में हुआ था। वह बेरूत के उत्तरी उपनगर शारशाबूक में एक शिया परिवार में जन्मा। उसके पिता किराना दुकानदार थे। उसका बचपन गरीबी में गुजरा। बाद में उसका परिवार दक्षिणी लेबनान आ गया। यहां उसने  धर्मशास्त्र की पढ़ाई की और उसी समय शुरू हुए अमल आंदोलन में शामिल हो गया। इसके बाद नसरल्ला इराक के नजफ में एक मदरसा में पढ़ने चला गया। पर, 1978 में सद्दाम हुसैन की सत्ता ने कई लेबनानी छात्रों को वहां से निकाला जिसमें नसरल्ला भी था।

यहां से निकाले जाने के बाद उसके अंदर गुस्सा भरा था और बाद में उसने इस गुस्से का बदला भी दुनिया से लिया। पहली बार इराक में नसरल्ला अपने गुरु प्रमुख मौलवी और हिजबुल्ला के सह-संस्थापक अब्बास अल-मुसावी से मिला। मुसावी के प्रभाव में आकर वो 1982 में लेबनान-इजराइल संघर्ष में शामिल हुआ और बाद में हिजबुल्ला का हिस्सा हो गया।

हिजबुल्ला का गठन ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के सदस्यों द्वारा किया गया था। ये वही गार्ड थे जिन्होंने 1982 में लेबनान में इजराइली सेना के साथ युद्ध में हिस्सा लिया। यह पहला समूह था जिसे सीधे तौर पर ईरान ने समर्थन दिया। फरवरी 1992 में दक्षिण लेबनान में इजराइली हेलीकॉप्टर हमले में हिजबुल्ला के उस समय के मुखिया सैयद अब्बास मुसावी की मौत हो गई। इसके बाद सरल्ला को महासचिव चुन लिया गया। पांच साल बाद अमेरिका ने इस संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें