Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कौन हैं देवरिया जिले की डीएम, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं

यूपी के देवरिया जिले की नई डीएम दिव्या मित्तल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिस तरह से फटकार लगाई थी, वह अदा सबको पसंद आ रहा है।इसके बाद से ही हर कोई दिव्या मित्तल के बारे में सर्च कर रहा है कि आखिर ये हैं कौन, तो चलिए इस वीडियो में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं डीएम दिव्या मित्तल के बारे में सबकुछ बताते हैं।

- Advertisement -

 

 

दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. दिव्या मित्तल ने बीटेक और फिर एमबीए किया। उसके बाद लंदन में नौकरी करने लगीं। वहां लाखों का उनका पैकेज था और सबकुछ बेहद शानदार चल रहा था लेकिन एक दिन पति पत्नी दोनों ने निर्णय लिया कि इंडिया लौटेंगे और आम जनता के लिए कुछ करेंगे।

 

 

फिर क्याा था लाखों की नौकरी छोड़ी और लौट आए दिल्ली। यहां पति गगनदीप यूपीएससी की तैयारी में जुटे और 2011 में वे आईएएस बन गए। इसके बाद उन्होंने पत्नी दिव्या को भी इस परीक्षा के लिए प्रेरित किया। दिव्या 2012 में अपने पहले ही प्रयास में आईपीएस बन गईं। उन्हें गुजरात कैडर मिला। लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस बनना था। अगले साल उन्होंने फिर परीक्षा दी और बन गईं आईएएस। अब पति और पत्नी दोनों आईएएस हैं।

 

 

दिव्या मित्तल को बहुत ही तेज तर्रार आईएएस माना जाता है। देवरिया आने से पहले वो संतकबीनगर, मिर्जापुर और बस्ती में भी अपनी सेवा दे चुकी हैं. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो एडीएम से यह कहते हुए दिखती हैं, ‘अरे यार धूप ही तो है, पिघल थोड़ी न जाएंगे.’आप खुद देखिए ये वीडियो और अंदाजा लगाइए कि ये क्यों इस तरह की आईएएस अधिकारियो की जरूरत है अपने देश को

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें