Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Hindenburg: कौन हैं नाथन एंडरसन, जिनके एक ट्वीट से हिल जाती है दुनिया, कितनी है संपत्ति

हिंडनबर्ग, आजकल यह नाम भारतीय बाजार में किसी खौफ से कम नहीं। भारत के तमाम उद्योगपतियों को तो ये शब्द सुनते ही पसीने आ जाते हैं। बाजार में उथलपुथल होने लगता है। आखिर है क्या ये हिंडनबर्ग, कौन हैं इस कंपनी के मालिक नाथन एंडरसन, कितना पैसा है उनके पास, कैसे ये कंपनी दुनियाभर में अपनी एक रिपोर्ट से तहलका मचा देती है, इस कंपनी के पीछे किस शख्स का दिमाग काम करता है, ऐसे तमाम सवाल आपके भी मन में उठ रहे होंगे। तो चलिए इसके जवाब आपको इस वीडियो में हम देने की कोशिश करते हैं। सबकुछ बताएंगे हिंडनबर्ग से लेकर एंडरसन तक और उसके हालिया खुलासे से मचे हड़कंप के बारे में भी तो वीडियो अंत तक जरूर देखिएगा। जानकारी भरा ये वीडियो शेयर भी करिएगा।

- Advertisement -

हिंडनबर्ग की तरफ से सिर्फ इतना सोशल मीडिया पर लिख जाता है कि -भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है और पूरी दुनिया में खलबली मच जाती है। पूरे देश की मीडिया इन शब्दों के मायने में ढूंढने में लग जाती है, इससे आप हिंडनबर्ग की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं। तो आखिर ये बला है क्या? किसने इसकी शुरुआत की चलिए शुरू से सब जान लेते हैं।

हिंडनबर्ग रिसर्च  न्यूयॉर्क स्थित एक फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है. इस कंपनी को कॉरपोरेट फ्रॉड और कारोबार के गलत तौर-तरीके इस्तेमाल करने वाले कंपनियों के खुलासे करने में एक तरह से कहें तो महारत हासिल है। इसके रिपोर्ट से पूरी दुनिया हिल जाती है। अभी यह संस्था पूरी तरह से भारत के बाजार को हिलाए हुए है। इस कंपनी के मालिक हैं नाथन एंडरसन।

एंडरसन ने कंपनी की स्थापना साल 2017 में की थी। यह पब्लिक ट्रेडेड कंपनियों के स्टॉक के बारे में डिटेल रिपोर्ट देकर चर्चाओं में आई थी. हिंडनबर्ग कंपनियों में अकाउंटिंग गड़बड़ियों, मैनेजमेंट में मौजूद खराब लोगों, अवैध ट्रांजैक्शन और कारोबार के बारे में खतरनाक खुलासे करती रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस कंपनी का नाम हिंडनबर्ग ही क्यों पड़ा, तो चलिए वो भी जान लीजिए।

दरअसल, 1937 की हिंडनबर्ग त्रासदी के नाम पर इस कंपनी का नाम रखा गया। साल 1937 को अमेरिका में हिंडनबर्ग एयरशिप हादसा हुआ था। इस हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हुई थी। उन्हीं की याद में यह नाम एंडरसन ने अपनी कंपनी का रखा। एंडरसन का मानना है कि उनका मिशन निवेशकों को वित्तीय त्रासदी से बचाने का है ताकि छोटे निवेशकों को कंपनियों के गलत तरीकों से नुकसान न पहुंचे. इसके लिए कंपनी का काम इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स को एनालाइज करना है। यह किसी भी कंपनी में हो रही गड़बड़ी का पता लगाती है। इसके बाद उस कंपनी और गड़बड़ी की रिपोर्ट पब्लिश करती है।

एंडरसन ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशल बिजनेस में ग्रेजुएशन की है। इसके बाद एंडरसन ने डेटा रिसर्च कंपनी में नौकरी भी की। एंडरसन के पास कितनी संपत्ति है, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि उनके पास करीब 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें