Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

काले बुरखे और स्विगी का बैग पीठ पर लिए हुए ये महिला हैं कौन? जानिये क्या है सच्चाई !

उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहीं हैं। लखनऊ की सड़कों पर स्विगी कंपनी का बैग लिए बुर्का पहने इस महिला की तस्वीर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह महिला स्विगी में काम करती है तो कोई कह रहा है कि यह सिर्फ स्विगी का बैग यूज करती हैं लेकिन उनका काम कुछ और है। हाल ही में कुछ मीडिया कंपनियों ने इसकी पड़ताल की है। चलिए हम बताते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है।

- Advertisement -

जांच-पड़ताल के बाद यह सच सामने आया है कि लखनऊ में स्विगी (Swiggy) का बैग कंधे पर लिए पैदल डिलीवरी करने वाली महिला का नाम रिजवाना है। यह बहुत ही गरीब परिवार से हैं। वह लगातार आर्थिक तंगी की मार को झेल रही हैं।

रिजवाना लखनऊ में जगतनारायण रोड चौक में बसी जनता नगरी कॉलोनी में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही हैं। रिजवाना घर की आर्थिक तंगी की वजह से दोना, पत्तल बेचती हैं। दोना, पत्तल को बेचने के लिए ही वह स्विगी का बैग यूज करती हैं।

इसके अलावा एक घर में झाड़ू पोझे का भी काम करती हैं। रिजवाना अपनी मेहनत और हौसलें की वजह से आज हर दिल में उतर गई हैं।

10 बाई 10 के कमरे में 3 बच्चों के साथ रहती हैं रिजवाना

रिजवाना इस कालोनी में एक 10 बाई 10 के कमरे में अपने तीन बच्चों के साथ अपना जीवन बसर कर रही हैं। यह घर इतना छोटा है कि उसी में सारा समान भी रखना पड़ता है। एक तरफ उसी में खाना बनता है और उसी में बच्चों के साथ उन्हें सोना भी पड़ता है।

अपनी मेहनत से महीने के 6000 रुपये तक बचा लेती हैं

डालीगंज में कई घरों में काम करने पर महीने में 1,500 रुपये कमाती है। शाम को वह कुछ दुकानों और स्टालों पर डिस्पोजेल चश्मा और कपड़े भी बेचती हैं। इससे हर पैकेट पर उन्हें 1 से 2 रुपये की कमाई हो जाती है। रिजवाना बताती हैं कि वह हर महीने 5,000 रुपये से 6,000 रुपये के बीच कमा लेती हैं। वह कहती हैं कि इससे ही उनके रोजमर्रा की जिंदगी चलती रहती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें