Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उस दिन के बाद से किसी अवार्ड शो में नहीं गए आमिर खान…

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है। अभी तक वे अवॉर्ड समारोहों से दूर रहते थे अब वे सोशल मीडिया से भी दूर रहेंगे। अब यहां एक दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर लोग ये तो जानते हैं कि आमिर खान किसी भी अवॉर्ड समारोह में शामिल नहीं होते हैं लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या है? यह बहुत कम लोगों को पता है। तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

- Advertisement -

 

यह बात है 1990 की। आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ रिलीज हुई थी और सनी देओल की ‘घायल’। आमिर को उम्मीद थी कि उन्हें फिल्म ‘दिल’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आमिर की जगह सनी देओल को फिल्म ‘घायल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया।

 

इसके बाद एक बार फिर उनका दिल टूटा। 1992 में आमिर खान की फिल्म आई थी ‘जो जीता वही सिकंदर’। इस साल बॉलीवुड की दो और बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं। अनिल कपूर की ‘बेटा’, दूसरी अमिताभ बच्चन की ‘शहंशाह’। ये तीनों फिल्में सुपरहिट रहीं और एक-दूसरे को टक्कर दे रही थीं। आमिर को उम्मीद थी कि उनकी फिल्म को जिस तरह से प्यार मिला है, अवॉर्ड भी उन्हें ही मिलेगा। मगर फिल्मफेयर ने उस वक्त फिल्म ‘बेटा’ के लिए अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दे दिया था। यहां भी आमिर को लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है।

5 MORE Aamir Khan Films to Watch if You Are New To Bollywood - Falling in Love with Bollywood

 

अवॉर्ड समारोहों की विश्वसनीयता को लेकर आमिर के मन में अब कई तरह की बातें चलने लगीं। इसी बीच एक- दो और मौके आए जब उन्हें लगा कि अब तो उन्हें ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा लेकिन बार-बार उनका दिल टूटा। जैसे उनकी फिल्में ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘रंगीला’ आईं और दोनों ने ही कमाल कर दिखाया। दर्शकों का भी खूब प्यार मिला लेकिन फिल्मफेयर से लेकर आईफा तक आमिर को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उस दौरा में ‘बाजीगर’ और ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया।

 

बस तभी से आमिर खान ने अवॉर्ड समारोहों से किनारा कर लिया और जाना छोड़ दिया। आमिर का तो कहना था कि वो अवॉर्ड्स पर यकीन ही नहीं करते हैं। हालांकि 1996 में फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी के लिए’ उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद अब तक फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड ही नहीं, पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार तक उन्हें मिल चुके हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार लेने आमिर जरूर जाते हैं लेकिन प्राइवेट किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में वे शामिल नहीं होते।

 

यह भी पढ़े : अनुष्का सेन दक्षिण कोरिया के सियोल में कई बिलबोर्ड पर दिखाई देने वाली पहली भारतीय स्टार बनी …

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें