Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कोलकाता ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को क्यों किया बाहर, वजह जान रह जाएंगे दंग

आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी टीमें चौंकाने वाले फैसले ले रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को बाहर किया और अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। पंत और अय्यर को रिलीज करने की घटना को इस आईपीएल के लिए बहुत बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। पंत को रिलीज करने के बाद फैंस दिल्ली कैपिटल्स पर भड़क गए हैं और कह रहे हैं कि डीसी ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है। इस बीच अब श्रेयस को भी उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है। इसके बाद से ही फैंस भड़क गए हैं क्योंकि इस साल श्रेयश की कप्तानी में ही केकेआर ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

- Advertisement -

 

श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने 2024 में 10 साल बाद ट्रॉफी जीतकर चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया था। लेकिन टीम ने अपने कप्तान को ही बाहर कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन लिस्ट में श्रेयस को छोड़ अन्य छह खिलाड़ियों को रिटेन किया।

 

 

सैलरी अधिक मांग रहे थे श्रेयस

बताया जा रहा है कि टीम को चैंपियन बनाने के बाद श्रेयस केकेआर से ज्यादा सैलरी की डिमांड कर रहे थे। केकेआर उतनी सैलरी नहीं देना चाहता था। ऐसे में अब खुद टीम के सीईओ ने खुलासा किया है कि आखिर श्रेयश को बाहर क्यों करना पड़ा। सीईओ वेंकी मैसूर बताया कि खुद श्रेयस अय्यर ने यह फैसला किया है कि उन्हें टीम से बाहर जाना है। उन्होंने कहा कि केकेआर का इससे कोई लेना देना नहीं है। हम उन्हें चाहते थे लेकिन श्रेयस इसके लिए तैयार नहीं थे। वेंकी के मुताबिक शायद श्रेयस खुद को मेगा ऑक्शन में ले जाकर अपनी मार्केट वैल्यू परखना चाहते हैं कि टीमें उन पर कितना दांव खेल सकती हैं।

 

 

अपनी कीमत वसूलना चाहते हैं श्रेयस

इसके पीछे एक वजह यह हो सकती है कि अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद श्रेयस को लग रहा है कि उनकी डिमांड बढ़ी है और इस कारण उन्हें ज्यादा पैसा मिलना चाहिए। केकेआर जितना पैसा दे रही है श्रेयस उससे संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में श्रेयश ने खुद को जानबूझकर बाहर किया ताकि वे नीलामी में जाकर देख सकें कि अन्य टीमें उन्हें कितना पैसे देकर खरीदती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस पर दूसरी टीमें कितना बड़ा दांव खेलती हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि भले ही श्रेयस ने अपनी टीम को ट्रॉफी दिलवाई लेकिन आईपीएल और उसके बाद भी उनका फॉर्म कुछ ज्यादा बेहतर नहीं रहा है जबकि ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को क्यों छोड़ा, वजह जान दंग रह जाएंगे 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें