Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरियाणा चुनाव: AAP के साथ चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस, फायदा किसे होगा?

हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए हर दांव पेच आजमा रही हैं। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन दोनों के गठबंधन से आखिर फायदा किसे होगा? या फिर बीजेपी का रथ रोकने के लिए दोनों फायदे-नुकसान को छोड़कर सिर्फ सत्ता में आने का रास्ता देख रही हैं। चलिए विस्तार से इस बारे में जानते हैं।

- Advertisement -

दरअसल, कांग्रेस इस बार किसी भी कीमत पर  हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। भूपेंद्र हुड्डा सहित उसके तमाम नेताओं को लगता है कि इस बार राज्य के चुनावी माहौल उसके लिए बेहद अनुकूल हैं। ऐसे में वह चुनाव में किसी भी तरह की कमजोरी सामने नहीं आने देना चाहती।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों की तालमेल हुई थी। आम आदमी पार्टी को कोई सफलता न मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा को वोट प्रतिशत के लिहाज से पछाड़ दिया था और भाजपा को इसका भारी नुकसान हुआ था। अब उसी समीकरण को विधानसभा चुनाव में आजमाते हुए भाजपा को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए दोनों दल हाथ मिलाने के फार्मूले पर काम कर रहे हैं। इसके पूर्व आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि इसके बाद भी वे भाजपा को दिल्ली में रोकने में असफल रहे थे।

दरअसल, कांग्रेस इस बार किसी भी कीमत पर  हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। भूपेंद्र हुड्डा सहित उसके तमाम नेताओं को लगता है कि इस बार राज्य के चुनावी माहौल उसके लिए बेहद अनुकूल हैं। ऐसे में वह चुनाव में किसी भी तरह की कमजोरी सामने नहीं आने देना चाहती। आम आदमी पार्टी से समझौता कर थोड़ा सा भी वोट कटने से रोकना भी कांग्रेस की पार्टी की इसी रणनीति का नतीजा बताया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें