Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बहराइच में आदमखोर भेड़िये ने बच्ची पर किया हमला, 10 लोगों को बना चुका है शिकार, योगी ने बुलाई मीटिंग

यूपी के बहराइच में जंगली भेड़ियों का आतंक अब बढ़ता जा रहा है। अभी भी कितने भेड़िए हैं, प्रशासन को सही जानकारी नहीं है। इस बीच एक भेड़िए ने पांच साल की बच्ची पर हमला बोल उसे घायल कर दिया जिसके बाद से ही बहराइच के कई गांवों में अब दहशत फैल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब जंगली भेड़ियों से निपटने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है।

- Advertisement -

बता दें कि बहराइच में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक जारी है। आदमखोर ये भेड़िया पांच साल की बच्ची को शिकार बनाना चाहता था लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि कुछ ग्रामीणों ने इसे देख लिया और फिर उनके चिल्लाने और पत्थर फेंकने के बाद भेड़ियां वहां से भाग निकला। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि आदमखोर भेड़िया अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है। वो 11वां शिकार बनाना चाहता था लेकिन ग्रामीणों की मुस्तैदी से वो भाग खड़ा हुआ है। बहराइच जिले के दर्जनों गांव मे आंतक का पर्याय बना आदमखोर भेड़िया अभी तक आज़ाद है. नरभक्षी भेड़िया कड़ी चौकसी के बावजूद हमला करने में कामयाब हो जा रहा, अब तक 10 लोगों को निवाला बनाने वाला इंसानी खून का प्यासा भेड़िया अभी कई और शिकार करने को बेताब है। ऐसे में लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। लोग गांव में टोली बनाकर पहरेदारी में जुटे हुए हैं. जरा भी आहट पाते ही लोग शोर मचाकर लोगों को अलर्ट करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की टीम गांव गांव में ग्रामीणों को जागरुक करने में जुटे हुए हैं.

इस बीच योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में बहराइच के इस आदमखोर भेड़िए से निपटने की तैयारी की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कैसे सरकार और प्रशासन मिलकर इस आदमखोर भेड़ियों पर नकेल कस पाता है। आपको क्या लगता है, क्या कदम उठाया जाना चाहिए, तुरंत कमेंट करिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें