Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ICC Women’s T20 World Cup: महिला टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, भारतीय टीम रचेगी इतिहास?

महिला क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड  (ICC Women’s T20 World Cup) कप का आगाज आज से हो रहा है। पुरुषों के टी 20 प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम ने जीत का परचम लहराया था, अब महिला टीम से भी वही उम्मीद है। इस बार वर्ल्ड कप में जिन 10 महिला टीमों ने हिस्सा लिया है, उनमें भारतीय टीम सबसे मजबूत दिख रही है। ऐसे में पूरा भरोसा है कि इस बार का खिताब पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम भी अपने नाम कर सकती है। आपको बता दें कि आज तक कभी भी महिला क्रिकेट टीम टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।

- Advertisement -

अभी तक हुए कुल आठ टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलियन टीम ने 6 बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। वहीं बाकी बचे 2 वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के हिस्से में रहे हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए यह राह आसान नहीं होगी। उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय महिला टीम होगी।

वर्ल्ड कप के दोनों वॉर्मअप मैच जीतकर भारतीय महिला टीम ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का भी मौका है। 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने हमारा सपना चकनाचूर किया था। लेकिन चार साल बाद महिला क्रिकेट टीम के पास अच्छा मौका है, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर खिताब जीतने का।

इस बार का वर्ल्ड कप दुबई और शारजाह में हो रहा है। ऐसे में भारत को इस बार प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके पीछे कारण है कि यहां की पिचें स्पिनरों की मददगार हैं। भारत के पास इस समय दुनिया का श्रेष्ठ स्पिन आक्रमण है।

टीमें इस प्रकार हैं

  • ग्रुप ए : भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड
  • ग्रुप बी : इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड

 

आज के मैच

  • बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड (दोपहर साढ़े तीन बजे से)
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (शाम साढ़े सात बजे से)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें