Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में आया नया मोड़, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर भारी जुर्माना, आगे क्या होगा जानिए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में अब नया मोड़ आ गया है। अभी तक न्यूजीलैंड की टीम ऐसा लग रहा था कि भारत के सपनों को तोड़ देगी लेकिन अब मामला उलट गया है। अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब दोनों के लिए इस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा। इससे भारत के लिए अब मुस्कुराने का मौका मिल गया है।

- Advertisement -

 

दरअसल, आईसीसी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत दोनों टीमों के डब्ल्यूटीसी अंक काट लिए गए हैं। दोनों टीमों के बीच क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के चलते यह फैसला लिया गया है। अब दोनों ही टीमों के तीन अंक काटे गए हैं। इसका मतलब साफ है कि भारत के लिए अब राह आसान हो जाएगी।

 

ऐसा इसलिए क्योंकि यह अंक काटते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में न्यूजीलैंड सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत अभी भी पहले पायदान पर बना हुआ है। वहींं इंग्लैंड छठवें पायदान पर है। दोनों टीमों में से अब कोई भी जीते भारत के जीत प्रतिशत के पास पहुंचना और भारत के इतना अंक बटोरना संभव नहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें