Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अखिलेश पर योगी आदित्यनाथ का करारा तंज, बुलडोजर पर सबका हाथ सेट नहीं होता…

यूपी में अभी तक बुलडोजर पर सियासत हो रही थी लेकिन अब महाभारत भी शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलडोजर को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था। अखिलेश ने कहा था कि 2027 के बाद बुलडोजर का रुख वे गोरखपुर की तरफ मोड़ेंगे। इस बयान पर खूब सियासत हुई। अब योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को उन्हीं के शब्दों में जवाब दिया और करारा तंज कसते हुए कहा, अखिलेश जी को समझना चाहिए कि बुलडोजर पर सबका हाथ सेट नहीं होता है।

- Advertisement -

सीएम योगी ने यह भी कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव के 2027 में सरकार बदलने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ सपने देखने की आदत होती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के गोरखपुर में बुलडोजर चलाने के बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग होना चाहिए। साथ ही, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में लूट मची हुई थी। पहले नौकरी के नाम पर वसूली की जाती थी। सीएम ने साफ कहा कि कुछ लोगों के को सिर्फ देखने की आदत होती है। वे सरकार बनाने का सपना देख सकते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। बुलडोजर पर सबके हाथ में सेट नहीं हो सकता है। उन्होंने पूर्व की सरकारों के समय में माफियाओं और अपराधियों के बढ़े मनोबल का जिक्र करते हुए सवालिया लहजे में तंज कसा कि अपराधियों के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे? ये लोग दंगाइयों के आगे नाक रगड़ते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें