Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेश के 240 मदरसों की मान्यता होगी खत्म !

यूपी की योगी सरकार प्रदेश के 240 मदरसों की मान्यता को खत्म करने की तैयारी कर रही है। जिसकी सूचि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को भेजी है। इस सूचि में दर्ज अधिकांश मदरसों का संचालन नहीं हो रहा है। इसके अलावा मदरसों की मान्यता समाप्त करने के अन्य भी कई कारण बताये गए हैं। बताया जा रहा है कि तमाम मदरसों ने विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण यूडायस पर दस्तावेज अपलोड नहीं किए। इसके अलावा कई मदरसों ने खुद बोर्ड को मान्यता खत्म करने का अनुरोध किया है।

- Advertisement -

मदरसों में लगातार बच्चों की संख्या में गिरावट आरही है।

प्रदेश में मान्यता प्राप्त करीब 16,460 मदरसे हैं। जिसमें तहतानिया कक्षा 1 से 5 तक तथा फौकानिया कक्षा 5 से 8 तक हैं। साथ ही आलिया व उच्च आलिया स्तर यानी हाई स्कूल या इससे ऊपर के शामिल हैं। इनमें सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त 560 मदरसे हैं। जिनमें मुंशी-मौलवी हाईस्कूल समकक्ष, आलिम इंटर समकक्ष, कामिल स्नातक और फाजिल परास्नातक के समकक्ष पढ़ाई होती है। लेकिन लगातार प्रदेश में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी देखी जा रही है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में हर साल परीक्षार्थियों की संख्या घटती जा रही है। इसकी वजह मदरसा बोर्ड के नए नियम को माना जा रहा है।

आपको बता दें कि इस नियम के तहत अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आलिम में आवेदन करने के लिए हाईस्कूल अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कामिल में आवेदन करने के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में उर्दू/अरबी/फारसी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रदेश में 2016 मदरसा नियमावली की मान्यताओं के अनुसार, मुंशी-मौलवी की मदरसों में कम से कम 150 के करीब बच्चे मौजूद होना चाहिए। वहीं आलम कामिल फाजिल की मानता के लिए कम से कम 10 विद्यार्थियों का परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर मदरसों के ऊपर सरकार कार्रवाई कर सकती है।

जानकारी के अनुसार, मऊ के 10 मदरसों ने खुद ही मान्यता समाप्त करने के लिए बोर्ड को पत्र भेजा है। अंबेडकरनगर में 204 मदरसे नहीं चल रहे हैं। वहीं, लखनऊ के चार मदरसों ने विद्यार्थियों के दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं। सूची में अमरोहा और संतकबीरनगर के मदरसे भी शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें