Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पढ़ने लिखने की उम्र में बाबा बने ‘अभिनव अरोड़ा’; वायरल वीडियो से बुरी तरह हुए ट्रोल, पाखंडी होने का लगा टैग

इस वक्त पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। देशभर के तमाम हिस्सों से गणपति बप्पा का कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच एक ऐसे बच्चे का वीडियो सामने आया है, जो बाबा जैसा भेष धारण किए हुए है. ये राधा-कृष्ण के मंत्रों का जाप करता है, इसके अलावा जय श्री कृष्ण जैसे नारे लगाते हुए दिखता है. कुछ वीडियोज में लोग इस लड़के के पैर छूते हुए भी दिख रहे हैं. इस लड़के पर लोग तरह तरह की बाते कर रहे है।यूजर्स का कहना है कि यह बच्चा ढोंगी है और पाखंड फैलाने का काम कर रहा है। बहरहाल, आपको बता दें कि इस लड़के का नाम अभिनव अरोड़ा है. आइए, जानते हैं इसकी पूरी कहानी।

- Advertisement -

 

अभिनव लोगों के बीच भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अभिनव खुद को कृष्ण भक्त बताते हैं। उनका कहना है कि वह खुद को बलराम मानते हैं और कान्हा को छोटे भाई के रूप पूजते हैं। प्रशंसक अभिनव को ‘बाल संत’ के नाम से भी संबोधित करते हैं। अभिनव ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया है कि वह सुबह 3:30 बजे उठता है. इस समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है. अभिनव सुबह 4 बजे तुलसी पूजा परिक्रमा करता है और 6 :30 बजे अपने घर पर बाल गोपाल को भोग लगता है।

 

इतना सब अभिनव अरोड़ा सिर्फ आठ साल की उम्र में कर रहे है। लोगों का कहना है कि जिन्हें खुद गुरु जी की जरुरत है वो गुरु बने घूम रहे हैं। धर्म को असली खतरा ऐसे ही नए-नए गुरुओं से हैं जो बिना संपूर्ण दीक्षा के गुरु बन जाते हैं। कई लोगों का मानना है कि अभिनव पाखंड फैलाने का काम कर रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो में जिस तरह से अभिनव गणेश जी के सूंड के पास भोग लगा रहे हैं, लोगों ने उन्हें टारगेट पर ले लिया। यूजर्स ने कमेंट किया कि इसे ये भी नहीं पता कि भोग सूंड में नहीं बल्कि मुंह में लगाते हैं। जबकि कई अन्य यूजर्स ने लिखा कि यह बच्चा बीमार है अपने शरीर को सही और फिट रखने की उम्र में ये ये सब कर रहा है। मार्केट में नया ढोंगी गुरु आ गया है। इसी तरह की कई बाते लोगों के बीच चल रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें