Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ-सीतापुर हाईवे की 250 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, जानें वजह

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

सीतापुर (Sitapur) और अयोध्या (Ayodgya) हाईवे पर 250 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे। एनएचएआई (NHAI) ने सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा है। साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन से बल की मांग की गई है। लखनऊ के अयोध्या और सीतापुर हाईवे पर कई शॉपिंग मॉल, ऑटो और मार्बल के शोरूम हैं। इनमें कामता से लेकर मटियारी और मड़ियांव से इटौंजा तक ज्यादातर दुकानदारों ने फुटपाथ और नालों पर कब्जा कर रखा है। इससे हाईवे काफी संकरा हो गया है। राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एनएचएआई ने सभी अवैध दुकान मालिकों को तोड़फोड़ का नोटिस भेजा है। हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने सरकारी जमीन पर कब्जा लेने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद एनएचएआई ने डीएम को पत्र लिखकर राजस्व विभाग से मदद मांगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन से बल की मांग की गई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने कहा कि चिनहट, बीकेटी सहित हाईवे के किनारे बनी अवैध दुकानों और कॉलोनियों का गंदा पानी एनएचएआई के नाले में जाता है, जबकि इस नाले में बारिश का पानी ही गिरना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध दुकानों को तोड़कर नाले की सफाई कराई जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें