Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में बाढ़ का प्रकोप जारी, सीएम योगी मैदान में

वाराणसी

- Advertisement -

प्रदेश में बाढ़ (Flood) के हालात दिन – प्रतिदिन गंभीर होते ही जा रहे हैं। इस वक्त 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अब बाढ़ से मोर्चा लेने के लिए निकल पड़े हैं। आपदा के दौरान ग्राउंड जीरो पर टीम लीडर की तरह जनता की मदद के लिए पिछले एक हफ्ते से बुंदेलखंड से पूर्वांचल तक का दौरा कर चुके हैं। सीएम योगी ने कहा, ‘हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद, यह संकल्प है।’

फोटो : इंटरनेट

मुख्यमंत्री का दौरा

फोटो : इंटरनेट

शुक्रवार को सीएम योगी वाराणसी में थे। इस दौरान जोखिम की परवाह किये बिना बाढ़ की जमीनी हकीकत जानने के लिए उफनाती गंगा में नाव से चल दिए। आज बलिया और गाजीपुर में भी उन्होंने बाढ़ का जायजा लिया। वाराणसी दौरे के दौरान तो उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मिर्जापुर, भदोही और चंदौली के बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों की भी समीक्षा की।

राहत शिविर बनाए गए

बाढ़ से अब तक प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों के 1200 गांव प्रभावित हो चुके हैं। इनके लिए सरकार की ओर से 982 राहत शिविर बनाए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने के लिए 2200 नावों लगाई गई हैं। 600 से अधिक मेडिकल टीमें लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहीं हैं।

फोटो : इंटरनेट

सभी नदियाँ उफान पर

उत्‍तर प्रदेश की ज्यादातर नदियां खतरे के निशान को पार कर उनके ऊपर बह रहीं हैं, जिससे हालात बेकाबू  हो गए हैं। गंगा नदी बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इसके अलावा यमुना बांदा और प्रयागराज में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। शारदा नदी लखीमपुर खीरी में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जबकि घाघरा बलिया में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। प्रदेश के 9 जिलों- इटावा, जालौन, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, लखनऊ, बलिया, और वाराणसी में NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

योगी सख्त, अपराधी पस्त! पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें