Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बैलगाड़ी से पहुंचे सपा नेता, किया विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

लखनऊ

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने आज मंगलवार को भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला है। लखनऊ स्थिति विधानभवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सपा विधायक और कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है। सपा नेता प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में उतरे हैं। सपा के धऱना प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के 1 किलोमीटर रेंज में पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान ट्रैक्टर, ट्रैक्टर ट्राली, बग्घी, बैलगाड़ी, पर रोक रहेगी। तांगा गाड़ी, आग्नेयास्त्र, ज्वलनशील प्रदार्थ, सिलेंडर, घातक प्रदार्थ, हथियार के साथ पहुंचने पर रोक लगाई गई है।

फोटो : इंटरनेट

समाजवादी पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ता आज विधानभवन पर सरकार के खिलाफ धरना देने पहुंचे हैं। स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने धरना प्रदर्शन को बैन कर दिया और ट्रैक्टर, बग्घी, बैलगाड़ी, भैसा गाड़ी पर रोक लगा दी है। कोई भी 1 किलोमीटर के दायरे में इन नियमो को तोड़ेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी हुआ है। जेसीपी लां एंड ऑर्डर लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने निर्देश जारी करते हुए धारा 144 लागू कर दिया है।

वहीं सपा विधायक रिक्शा ठेला और बैलगाड़ी लेकर कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा पहुंचे। इनमें सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा और मान सिंह भी शामिल हैं। चेहरे पर आक्सीजन मास्क लगाकर विरोध करते हुए विधान सभा पहुंचे विधायकों की बैलगाड़ियों को पुलिस ने रोक दिया है।

यह भी पढ़ें : ‘बाइस में बाइसिकल’ अखिलेश का नया मंत्र, सपा के यूपी चुनाव की रणनीति?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें