Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Deepotsav 2021: साढ़े सात लाख दीपों से प्रज्जवलित होगी अयोध्या, योगी का आदेश

लखनऊ

- Advertisement -

अपने प्रभु श्री राम के नगर आगमन की खुशी पर अयोध्या एक बार फिर जगमगाने को तैयार हो रही है। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही लगातार हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पांचवी बार दिवाली में अयोध्या दीपों से सजी नजर आने वाली है। इस बार पहले से भी अधिक दीपों को यहां सजाया जाएगा। पिछली बार साढ़े पांच लाख दीपक जलाए गए थें, वहीं इस बार अयोध्या अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए साढ़े सात लाख दीपकों को प्रज्जवलित होते देखेगी।

फोटो : इंटरनेट

29 हजार लीटर तेल का होगा प्रयोग

प्रदेश सरकार ने इस भव्य आयोजन के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे हैं। इसके लिए लगभग सात हजार कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा, साथ ही 29 हजार लीटर तेल और बड़ी मात्रा में रुई का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए पूरी अयोध्या को दूधिया रोशनी से सजाने की तैयारियाँ पूरी तरह रंग में आने लगी हैं।

फोटो : इंटरनेट

एक सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम

अयोध्या के सफल आयोजन पर राज्य की योगी सरकार पिछले चार वर्षों से नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पिछली बार भी साढ़े पांच लाख दीपक जलाकर एक विश्वस्तरीय कीर्तिमान स्थापित किया गया था। इस बार दिवाली के मौके पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दीपोत्सव को लेकर नगर निगम सफाई करने में जुट गया है। गलियां और सड़कें साफ की जा रही हैं। मिली जानकारियों के अनुसार, यह दीपोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। इस वर्ष दिवाली 04 नवंबर को पुरे विश्व में हर्षो उल्लास के साथ मनाई जाएगी।

फोटो : इंटरनेट

जन्मभूमि पर भी खुशियों के दीपक

इस बार भी पहले की तरह ही रामलला की जन्मभूमि पर भी खुशियों के दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। पांच शताब्दी पूर्व 1527 में मुगल सूबेदार मीरबांकी के अयोध्या जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से अब देश ही नहीं, दुनिया के करोड़ों रामभक्तों का श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है। जानकारियों के मुताबिक, 2023 तक अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंUP Population Control Bill: जनसंख्या बिल का ड्राफ्ट तैयार, सीएम योगी ले सकते हैं बड़ा फैसला

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें