Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बड़ा खुलासा : पुलिस और पत्रकार मिलकर करते थे बाइक चोरी ! गिरफ्त में आया गिरोह

लखनऊ

- Advertisement -

फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले जब एक गिरोह को पकड़ा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, चोरी के वाहनों को तीन पुलिसकर्मी बेचते थे। मामले का खुलासा होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। इसमें एक पुलिसकर्मी आगरा में तैनात हैं जबकि 2 फिरोजाबाद में हैं। चोरी के वाहनों को खरीदने में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं।

फोटो : गिरफ्त में आया वाहन चोर गिरोह

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा होते देख एक अभियान चला गया था। इसी अभियान के क्रम में फिरोजाबाद की पचोखरा थाना पुलिस ने वाहन चोर गौतम कुमार, राहुल, रजत कुमार निवासी गांव देवखेड़ा और संतोष निवासी पचोखरा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चार मोटरसाइकिल अभियुक्तों के पास और 7 मोटरसाइकिलें देवखेड़ा रोड पर बने एक खाली मकान से बरामद की गई है। जिन्हें बेचने के उद्देश्य से ले जाने के लिए रखा गया था।

फोटो : बरामद हुए वाहन

एसएसपी अशोक शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल कम कीमत पर राह चलते लोगों को बेच देते थे। बरामद हुए वाहन अलग-अलग जनपदों और राज्यों से चोरी करके लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चोर मंदिर, हॉस्पिटल, बैंक के बाहर से बाइकों को चुराते थे। इस गोरखधंधे में 3 पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिनमें से आरक्षी दलवीर आगरा जिले में अपना तबादला करा कर जा चुका है, जबकि दो पुलिसकर्मी फिरोजाबाद में ही तैनात हैं। प्रवीण पचोखरा थाने का आरक्षी है, जबकि दूसरा आरक्षी सुरेंद्र निलंबित चल रहा है।

फोटो : एसएसपी अशोक शुक्ला

एसपी ने जानकरी देते हुए बताया कि ये पुलिसकर्मी चोरी किए गए वाहनों को बेचने में चोरों की मदद करते थे। इन्होंने कुछ गाड़ियां पत्रकारों को भी दी हैं। पुलिसकर्मियों के जरिए गाड़ी खरीदने में लोग ज्यादा सोचते भी नहीं थे। चारों चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी प्रवीण को भी निलंबित कर दिया गया है। आगरा के पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए वहां उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि चार गाड़ियों के मालिक ट्रैस हो चुके हैं, जबकि सात गाड़ियों के मालिकों की तलाश की जा रही है। जिन गाड़ियों के मालिक ट्रैस हो चुके हैं, उनमें से 2 गाड़ियां तो राजस्थान के जयपुर से चुराई गई हैं।

यह भी पढ़ें : फेक ब्लड रैकेट का मास्टरमाइंड लखनऊ में दबोचा गया, यूपी एसटीएफ को मिली सफलता

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें