Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- बीएसपी से जुड़ेंगे तो….

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक नया नारा दिया है। इस नारे की आजकल सियासत में खूब चर्चा हो रही है। यह नारा है, बंटेंगे तो कटेंगे। इस नारे पर लगभग सभी पार्टियों की प्रतिक्रिया आ चुकी है। पर, पहली बार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस बयान पर पलटवार करते हुए इसे अपनी पार्टी के लिए भुनाने की कोशिश की है।

- Advertisement -

 

मायावती ने कहा है, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’। मायावती ने कहा कि असली नारा ये होना चाहिए, जिसमें लोगों को आगे बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित रखने का लक्ष्य हो। बीएसपी प्रमुख ने कहा कि अगर लोग हमारी पार्टी बीएसपी से जुडेंगे तो ना सिर्फ आगे बढ़ेंगे बल्कि वे सुरक्षित भी रहेंगे।

 

 

सपा के बाद बसपा ने भी खेला दांव

बता दें कि इस पर पिछले दिनों सपा ने भी अपना नारा बनाया था और कहा था कि ‘न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’। यही नहीं लखनऊ में सपा कार्यालय के सामने बकायदा यह लिखा हुआ पोस्टर लगाया गया। आप सबको मालूम ही है कि आजकल अखिलेश यादव लगातार पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और आदिवासी की बात कर रहे हैं। ऐसे में सपा के बाद अब बसपा ने भी इस बयान को लेकर अपने कोर वोटर्स को अपने पाले में खींचने की कोशिश की है।

 

 

हरियाणा चुनाव में नारे का पहला प्रयोग

बता दें कि हरियाणा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये नारा दिया था। बाद में हरियाणा में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत के लिए इस नारे को भी बड़ी वजह माना गया। यही वजह है कि यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी की तरफ से इस नारे को प्रयोग में लाया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ अक्सर इस नारे के ईर्द गिर्द अपने भाषण बुनते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी को लग रहा है कि उसे इस नारे का खूब फायदा मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: अमित शाह को लेकर कनाडा ने ऐसा क्या बोला- हंगामा है बरपा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें