Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक गिरोह का पर्दाफ़ाश कर पांच को किया गिरफ्तार

लखनऊ

- Advertisement -

रिपोर्ट : मनोज सिंह राणा

सोनभद्र : पिपरी (Pipri) पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल (Diesel) व बैट्री (Battery) चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सभी चोर बोलेरो वाहन से चोरी की बैट्री व अवैध डीजल ले जा रहे थे। चोरों के पास से 100 लीटर डीजल व दो ट्रकों की बैट्री बरामद की गई है।

फोटो : पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपी

जानकारी के अनुसार, पिपरी थाना क्षेत्र के सड़क किनारे खड़ी भारी वाहन से लगातार डीजल चोरी व गाड़ियों की बैट्री चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। लगातार व्यापारी वर्ग इस मामले की शिकायत थाने में व उच्च अधिकारियों को कर रहे थे। ऐसे में पिपरी पुलिस ने गस्त बढ़ाने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश में जुट गई थी। देर रात चेकिंग करने के दौरान एक बोलेरो से पांच लोग दो कन्टेन्टर में 100 लीटर डीजल व दो ट्रकों की बैट्री ले जा रहे थे पुलिस ने जब रोक कर चेक किया और कड़ाई से पूछताछ की तो पांचों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उनके ग्रुप में 10 लोग हैं, जो सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैट्री व डीजल चोरी करते है।

वहीं पिपरी सीओ ने बताया कि सुबह लगभग 05.30 बजे मुर्धवा मोड़ रेनुकूट पिपरी के पास से 05 चोरों गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम क्रमशः राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर गुप्ता, आदर्श कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार गुप्ता, बबलू अगरिया पुत्र पहलू अगरिया, रामधनी अगरिया पुत्र रामसुभग अगरिया और उदय राज अगरिया पुत्र लक्ष्मण अगरिया समस्त निवासी सूपाचुआ थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक बोलेरो में चोरी की दो बैट्री, 100 लीटर डीजल व चोरी में उपयोग लाई गयी अन्य सामग्री बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पिपरी पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें