Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ में लैंड हुए अमित शाह, तीन दिवसीय 56वें डीजीपी सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ

लखनऊ : देश की आंतरिक सुरक्षा को मुस्तैद करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार बड़े जतन कर रही है। सरकार अब आतंकवाद से लेकर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की बड़ी तैयारी में है। इसी को लेकर शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसका शुभारंभ गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) द्वारा किया जाएगा।

- Advertisement -

इस कार्यक्रम के लिए अमित शाह की फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर लैंड कर चुकी है। एयरपोर्ट से बाहर निकलकर गृहमंत्री सिगनेचर बिल्डिंग (signature building) पहुंचेंगे। जहां वह 56वें डीजीपी आईजीपी सम्मेलन (56th DGP IGP Conference) का उद्घाटन करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 20 व 21 नवंबर को इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यह सम्मलेन पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मलेन में प्रधानमंत्री के साथ देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साइबर अपराध, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के नई तरीकों से लेकर जेल सुधार और पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर मंथन करेंगे। यहाँ देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी।

कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल

गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। लखनऊ के गोमतीनगर में मौजूद डीजीपी मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। इसके साथ ही शेष आमंत्रित पुलिस अधिकारी आइबी/राज्य आइबी मुख्यालयों में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। बता दें कि इस सम्मलेन में गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तीनों दिन हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में लगभग 68 अतिथि रहेंगे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें