Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mathura : तहसील स्तर पर प्रदर्शन करेगी भाकियू अंबावता

लखनऊ/मथुरा

- Advertisement -

रिपोर्ट : बादल शर्मा

भारतीय किसान यूनियन अंबावता की जिला कमेटी की बैठक ब्लॉक सभागार राया में संपन्न हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आवारा गोवंश, सिंचाई के लिए अघोषित विद्युत कटौती एवं डीएपी व खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी तमाम किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूरे जिले से आए हुए पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।

भाकियू अंबावता के जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर (Rajkumar Tomar) ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय की समस्त तहसीलों पर प्रदर्शन किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि पूर्व में भी भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं से जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है लेकिन आज तक उन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। सिंचाई के लिए अघोषित विद्युत कटौती ने किसानों के लिए समस्या पैदा कर दी है। आगामी 14 दिसम्बर को मांट टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में जिला संयोजक उदयवीर (Udayveer) सरपंच, अवधेश रावत (Awadesh Rawat) अध्यक्ष अनुशासन एवं निर्णायक समिति, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार नौहवार (Shiv Kumar Nauhvaar), जिला महासचिव अंशु नौहवार (Anshu Nauhvaar), तहसील अध्यक्ष मांट सोनवीर सिंह (Sonveer Singh), तहसील महासचिव मांट सत्तो (Satto), बृजेश राघव (Brajesh Raghav), रतन बाबा (Ratan Baba), चंद्रपाल सिंह (Chandrapal Singh), तहसील अध्यक्ष महावन संदीप सिंह (Sandeep Singh), कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chaudhary), लोकेश बघेल (Lokesh Baghel), गोपाल पांडे (Gopal Pandey), धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), अर्जुन पहलवान (Arjun Pahlwaan), हरपाल प्रधान (Harpaal Pradhaan), सुभाष सिंह (Subhash Singh), संतलाल (Santlal), जय चौधरी (Jay Chaudhary), भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh), बंटी (Bunty), मान पाल (Maan Pal) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें