Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शाहजहांपुर में बारावफात जुलूस के दौरान हादसा: हाईटेंशन तार से डीजे छूने पर करंट, एक युवक की मौत, दो घायल

शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में सोमवार को बारावफात के जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे डीजे के ऊपर से गुज़र रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से करंट उतर आया, जिससे तीन लोग झुलस गए। इनमें मोहल्ला मुरादपुर निवासी नजीर (45) की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

- Advertisement -

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कई लोग सवार थे, जिनमें नजीर भी था। जब ट्रॉली में रखा डीजे हाईटेंशन तार से छू गया, तो तेज़ करंट फैल गया, जिससे ट्रॉली में सवार लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद सभी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां नजीर को मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम संजय कुमार पांडेय और सीओ पंकज पंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं, पीएम मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें