Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दुनियाभर में छा गई देश की वंदे भारत ट्रेन, इसे खरीदने की होड़ में जुटे ये टॉप देश

भारत की वंदे भारत ट्रेन का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। अपने देश में कुछ लोग जहां वंदे भारत ट्रेन को लेकर मजाक उड़ाते हैं, उन्हें शायद यह जानकर आश्चर्य हो कि दुनिया के कई बड़े देश इस समय वंदे भारत ट्रेन को खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। इन देशों में होड़ मची है कि कौन वंदे भारत ट्रेन को पहले खरीदेगा।

- Advertisement -

आपको सबको मालूम ही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति के तहत ही इस ट्रेन को बनाया गया है। यह ट्रेन भारत की सबसे ज्यादा स्पीड वाली ट्रेन है। इसकी बनावट ऐसी है कि पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। तेजस फाइटर के बाद अब वंदे भारत ट्रेन को लेकर दीवानगी पूरी दुनिया में दिख रही है।

भारत की बात करें तो यहां हर प्रदेश की तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की मांग की जा रही है। देश के लगभग हर रूट पर एक वंदेभारत हो इसकी तैयारी में खुद पीएम मोदी भी हैं। लेकिन सबसे अहम बात ये है कि कनाडा, मलेशिया और चिली जैसे देश अब चाहते हैं कि उनके यहां वंदेभारत ट्रेन चले। वे जल्द ही भारत से इसके लिए करार करेंगे और अरबों रुपये का निवेश भारत में आ जाएगा।

इतनी कम कीमत की हर कोई दीवाना

विदेश क्यों वंदेभारत में दिलचस्पी ले रहा है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत है। वंदेभारत ट्रेन सिर्फ 120-130 करोड़ में तैयार हो जाती है। जबकि सामान्य ट्रेनोें की बात करें तो 150 करोड़ रुपये का खर्चा आता है। वहीं जापना के बुलेट ट्रेनों की बात करें तो 500 करोड़ का खर्चा है। ऐसे में दुनिया के तमाम देश कम खर्चे में स्वदेशी तकनीक से तैयार वंदेभारत को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: फंस गए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, महिला यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी देने का FIR दर्ज

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें