Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक बार फिर आजतक छोड़ ABP न्यूज़ चली गईं मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी, पैकेज जान उड़ जाएंगे होश

मशहूर न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी एक बार फिर एबीपी न्यूज में चली गई हैं। इससे पहले भी कुछ दिनों के लिए वह आजतक छोड़कर एबीपी में गई थीं लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह लौटकर आजतक में आ गई थीं. इस बार और बड़े पद पर वो एबीपी गई हैं। इस बार चित्रा त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज में वाइस प्रेसिडेंट (न्यूज एंड प्रोग्रामिंग) के पद पर ज्वाइन किया है। बताया जा रहा है कि इस बार उनका पैकेज करीब 2 करोड़ का है। पिछली बार एक करोड़ के पैकेज पर चित्रा एबीपी गई थीं। सवाल ये है कि क्या सिर्फ मोटे पैकेज के लिए एंकर्स पाला बदलते हैं या फिर कोई और वजह होती है, चलिए वीडियो में समझने की कोशिश करते हैं।

- Advertisement -

 

यूपी के गोरखपुर की बेटी चित्रा त्रिपाठी को ग्राउंड रिपोर्टिंंग के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा बुलेट रिपोर्टर के तौर पर भी उन्होंने अपनी पहचान कायम की। यही यूनिक पहचान रही कि चित्रा चाहें जिस चैनल से भी जुड़ी वहां उनके अनोखे अंदाज ने उनकी पहचान स्थापित की। फिर चाहें  गोरखपुर दूरदर्शन के शुरुआती दिन रहे हों या फिर ईटीवी  हैदराबाद के दिन।

 

ईटीवी से लौटी थीं दिल्ली

ईटीवी से जब चित्रा दिल्ली लौटीं और देश की राष्ट्रीय राजधानी की मीडिया एंकरों के बीच अपनी जगह बनानी चाही तो शुरू में उन्होंने थोड़ी मुश्किल जरूर हुई लेकिन अपने अनोखे अंदाज के कारण यहां भी वो हिट रहीं। यहां न्‍यूज24 से सफर शुरू करके चित्रा इंडिया न्‍यूज, सहारा समय जैसे चैनलों से होते हुए देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी आजतक में पहुंचई गईं और यहां से देशभर में फेमस हो गईं। आजतक पर शाम पांच बचे आने वाला डिबेट शो दंगल ने उन्हें घर-घर तक पहुंचाया। इस बीच कश्‍मीर में बाढ़ रिपोर्टिंग के लिये रामनाथ गोयनका अवार्ड भी जीता।

 

रात 9 बजे करेंगे प्राइम टाइम

अब चित्रा एबीपी न्यूज से जुड़ गई हैं। यहां पर वो प्राइम टाइम के रात 9 बजे के शो की एंकरिंग करेंगी। इसके अलावा एक बड़ा टॉक शो भी लेकर आने वाली हैं। माना जा रहा है कि आजतक में अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह के होते हुए चित्रा को हमेशा ही नंबर 1 की कुर्सी का मलाल रहा और वो कुर्सी उन्हें एबीपी में मिल गई। यहां उनका कंपटिशन भी देश की किसी बड़ी महिला एंकर से नहीं है। यही वजह है कि चित्रा ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया।

 

पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान की बढ़ाई गई सुरक्षा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें