Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

TVS रेडर और HERO स्ट्रीम को टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की NS125, कीमत एक लाख से भी कम

TVS रेडर और HERO स्ट्रीम को टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की NS125, कीमत एक लाख से भी कम

New Bike Launches in 2024: Bajaj Ns125 | TVS Riader125 | HERO Xtream125

(Manish Chaurasia – Live Up News 24 Desk )

- Advertisement -

New Bajaj Pulsar NS 125 - Top 5 Highlights

बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में पल्सर N125 को लॉन्च कर दिया है। बजाज ने यह मॉडल जेन-जेड राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। और ख़ास कर ये बाइक बजाज ने हीरो के स्ट्रीम और टीवीएस की रेडर को टक्कर देने के के लिए लांच की हैं। क्योकि 125 सेगमेंट में ये बाइक्स अपने शानदार लुक्स और फ़ीचर की वजह से इस समय मार्केट में इन्ही दोनों गाड़ियों की हाई डिमांड हैं और हर चौथा आदमी जो बाइक्स लेने की सोच रहा हैं वो इन्ही दोनों बाइक्स की तरफ जा रहा था इसी को देखकर बजाज ने भी अपनी 125 सेगमेंट में NS को काफी किफायती दाम पर लॉन्च किया हैं।

बाइक में ख़ासियत | Bajaj Ns125

Bajaj Pulsar NS125 (2021-22): Red Painted Parts

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल LCD स्क्रीन दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 125CC सेगमेंट की सबसे पावरफुल और सबसे तेज 0 से 60kmph की स्पीड हासिल करने वाली बाइक है। यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट- LED डिस्क और LED डिस्क BT में अवेलेबल है। बजाज पल्सर N125 में LED हेडलाइट के चारों ओर जेड-शेप की LED DRL सराउंडिंग दी गई है। इसकी टेल लाइट भी LED यूनिट है और इंडिकेटर बल्ब टाइप हैं। इसका टैंक एक्सटेंशन काफी अग्रेसिव है, जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है और इसके पीछे सिंगल पिस ग्रेब रेल्स दी गई है। इसके फॉर्क पर प्लास्टिक कवर चढ़ा है जो डस्ट से प्रोटेक्शन देता है। इसके अलावा, इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

जाने मार्केट में इन बाइक्स की कीमत | Bajaj Ns125 Price

What is the price of NS 125 in 2024? – बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 94,707 रुपए है, जबकि टॉप-स्पेक LED डिस्क BT ट्रिम 98,707 रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) पर अवेलेबल है। इसे बजाज पल्सर बाइक लाइनअप में पल्सर 125 और पल्सर NS125 के बीच रखा गया है। इसका मुकाबला TVS रेडर, हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइक्स से रहेगा।
बाइक में स्प्लिट-सीट सेटअप और अंडरबेली एग्जॉस्ट भी है। इसमें 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे। टॉप मॉडल LED डिस्क BT में तीन कलर ऑप्शन- इबोनी ब्लैक/कॉकटेल वाइन रेड, पेवटर ग्रे/सिट्रस रश और इबोनी ब्लैक/पर्पल फ्यूरी मिलेंगे। वहीं, LED डिस्क वैरिएंट 4 कलर- पर्ल मैटेलिक व्हाइट, इबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और कैरेबियन ब्लू में अवेलेबल है।

NS125 की परफॉरमेंस

मोटरसाइकिल में परफॉर्मेंस के लिए 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.8hp की मैक्सिमम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम सेटअप दिया गया है, जिसके साथ सुरक्षा के लिए CBS सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़े ——-खुला ऑफर जो करेगा लॉरेन्स का एनकाउंटर उसे मिलेगा 1,11,11,111 रुपए, करणी सेना का ऐलान जाने पूरी खबर

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें