Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

खुला ऑफर जो करेगा लॉरेन्स का एनकाउंटर उसे मिलेगा 1,11,11,111 रुपए, करणी सेना का ऐलान जाने पूरी खबर

खुला ऑफर जो करेगा लॉरेन्स का एनकाउंटर उसे मिलेगा 1,11,11,111 रुपए, करणी सेना का ऐलान जाने पूरी खबर

(Manish Chaurasia- Live UP News 24 Desk)

- Advertisement -

Karni Sena Puts ₹1,11,11,111 Bounty For Encounter Of Gangster Lawrence Bishnoi

गुजरात के क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो पुलिस वालो को ऑफर दे रहे हैं की जो लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) का एनकाउंटर करेगा उससे करणी सेना 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का ईनाम देगी। और साथ ही उस पुलिस वाले को और उसके परिवार वाले को पूरी सुरक्षा भी प्रदान करेगी। उनकी तरफ से घोषित इनामी राशि उस पुलिसकर्मी को दी जाएगी, जो लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा।

लॉरेंस को क्यो मारना चाहती हैं करणी सेना

कौन हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जिनकी हत्या के बाद यूपी में मच गया है बवाल? - who is sukhdev singh gogamedi after whose murder there has been an uproar in up -

दरअसल बता दें कि करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की 5 दिसंबर 2023 को कुछ अज्ञात हमालवरों ने जयपुर स्थित उनके घर में घूसकर गोली मार दी थी. इसके बाद शूटर्स मौके से फरार हो गए थे. गोगामेड़ी की हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस हत्याकांड के मामले में इस साल 5 जून को विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश कया था, जिसमें रोहित गोदारा को मास्टरमाइंड बताया गया था. इसके अलावा गोल्डी बरार और वीरेंद्र चारण समेत अन्य पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. ये सभी बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं.

‘भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की जरूरत’

अपने ट्विटर हैंडल पर डॉ. राज शेखावत ने केंद्र सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द लॉरेन्स विश्नोई का एनकाउंटर किया जाए। और उन्होंने आगे लिखा कि अब हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता हैं।

जेल में बंद होने के बावजूद कैसे कर रहा

लॉरेंस बिश्नोई फ़िलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं। और वो 2016 से जेल में हैं। इसके बावजूद वो अपने गैंग को बढ़ाता जा रहा हैं। इस समय लॉरेंस बिश्नोई करीब 700 गुर्गो के साथ अपना गैंग संचालित कर रहा हैं। सलमान खान की फिल्म ” हम साथ साथ हैं ” की शूटिंग के दौरान 1998 में राजस्थान में जब सलमान ने कला हिरन का शिकार किया था तब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (31) उर्फ ​​बलकरण बराड़ की उम्र महज 5 वर्ष की थी। और इस मामले से बिश्नोई समाज काफी नाराज़ हुआ था।
इसी कारण 26 साल बाद भी लॉरेंस बिश्नोई अभी भी सलमान के जान के पीछे पड़ा हैं। और इसी कारण अभी हाल ही में महाराष्ट्र में NCP ( नेशनल कांग्रेस पार्टी ) के नेता बाबा सिद्दकी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। क्योकि बाबा सिद्दकी और सलमान का काफी अच्छा रिश्ते थे और इसी कारण उन पर गोली चलाई गयी। मुंबई पुलिस को आशंका है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई के इशारे पर की गई, क्योंकि फेसबुक पर एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें दावा किया गया कि जो ‘सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा’ अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना।

यह भी पढ़े —- अनुपम खेर ने किरण से अपना बच्चा न होने पर जताया अफ़सोस। …..

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें