Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में कोहरे का कहर, दृश्यता हुई शून्य, कई जिलों में गिरा तापमान, भारी कोहरे की चेतावनी जारी !

उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में बृहस्पतिवार को कोहरे ने असर दिखाया, जिससे कई जिलों में दृश्यता शून्य हो गई। श्रावस्ती में कोहरा इतना घना था कि दृश्यता बिल्कुल खत्म हो गई, वहीं कुशीनगर में 50 मीटर और मुरादाबाद में 100 मीटर तक दृश्यता सिमट गई। पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठंडक महसूस की गई।

- Advertisement -

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 20 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इनमें कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत कई अन्य जिलों को शामिल किया गया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम और तापमान में स्थिरता बनी रहेगी। लेकिन, इसके बाद प्रदेश में पुरवाई हवाएं चलने की संभावना है, जिससे घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

बृहस्पतिवार को प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई। उरई में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रयागराज में 29 डिग्री और वाराणसी में 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 9 डिग्री, मेरठ में 9.2 डिग्री और चुर्क में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read: Hardoi Road Construction Scam: हरदोई में सड़क निर्माण घोटाला, सीएम योगी ने की कड़ी कार्रवाई, 16 अभियंता सस्पेंड !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें