Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sushant Golf City: चंद्रा पैनोरामा सोसाइटी में बिल्डर की मनमानी, RWA ने एलडीए सचिव से की मुलाकात

Sushant Golf City: सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पैनोरामा सोसाइटी की निर्वाचित आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के पदाधिकारियों ने बीते मंगलवार को एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव से मुलाकात कर सोसाइटी के फ्लैट आवंटियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष डिंपी बाजपेई, सचिव सीमा जैन एवं वरिष्ठ नागरिकों ने इस दौरान मेसर्स चंद्रा मॉडर्न बिल्डर द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर गंभीर चिंता जताई।

- Advertisement -

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने एलडीए सचिव को बताया कि पिछले पांच वर्षों से बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस चार्ज़ को प्रीपेड मीटर से वसूल कर अपने सामान्य अकाउंट में जमा किया गया है और इसका आय-व्यय का ऑडिटेड हिसाब आवंटियों को नहीं दिया गया है। इसके अलावा, मेंटेनेंस फंड का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया है।

इसके अलावा, बिल्डर ने बिजली बिल में फिक्स्ड चार्ज के मद में करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की है, जो आवंटियों को वापस की जानी चाहिए। सोसाइटी के कॉमन एरिया में बेतहाशा ओपन पार्किंग बनाकर और उसे गैरकानूनी तरीके से बेचकर भी बिल्डर ने करोड़ों रुपये की कमाई की है।

सोसाइटी के 703 फ्लैट्स में विजिटर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिससे अक्सर झगड़े और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है। सचिव विवेक श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई समस्याओं पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह मुद्दा स्थानीय निवासियों के बीच गंभीर चिंता का विषय बन चुका है, और अब सबकी निगाहें एलडीए सचिव की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Also Read: Pratibha Ranta Birthday: ‘लापता लेडीज’ से बनीं नेशनल क्रश, एक साल में दो हिट्स के साथ बॉलीवुड में जमाया रंग

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें