Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ghazipur Double Murder Case: गाजीपुर में 50,000 के इनामी साहिल का पुलिस एनकाउंटर, दोनों पैरों में लगी गोली

Ghazipur Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल खान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को सैदपुर थाना क्षेत्र के मसुदहा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में साहिल के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, साहिल को खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में 21 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान जब उसे अपराध में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए ले जाया गया, तभी उसने मौका पाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।

घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। साहिल खान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि उचौरी गांव में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच को और तेज कर रही है। फिलहाल घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस की निगरानी में उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

Also Read: Meerut Murder Case: जेल में आमने-सामने हुए मुस्कान और साहिल, मुस्कान ने बताई प्रेग्नेंसी की बात

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें